Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर गाज़ियाबाद(Ghaziabad) की क्लासिक रेजिडेंसी(Classic Residency) से आ रही है। जहां सोसायटी के टावर B से लेकर D तक की चारदीवारी गिर गई।
ये भी पढ़ें: Noida News: पारस टिएरा ..सोसायटी है या समंदर! देखिए वीडियो
जिसकी वजह से ओपन पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई । वो तो गनीमत रही कि दीवार ढहने के समय कोई कार सवार दीवार के पास मौजूद नहीं था। नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी बेहद खराब है जिसकी वजह से सोसायटी की दीवार बार-बार गिर रही है। आरोपों के मुताबिक 27/04/2020 को टावर ई से टावर डी के बीच की दीवार और दिनांक 21/05/2020 और 01/09/2021 टावर ई से लेकर एच टावर तक की दीवार गिर चुकी है।
ये भी पढ़ें: DPS फरीदाबाद की लापरवाही ने छात्रा की जान ले ली!
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 साल से यह गिरी हुई दीवार झुकी हुई थी। इसके लिए कई दफा बिल्डर को इसकी जानकारी दी गई लेकिन सब बेकार। इतना होने के बाद भी सोसायटी की जिम्मेदारी बिल्डर ने क्लासिक एसोसिएशन को नहीं सौंपी।आरोप ये भी है कि कोरोनाकाल में बिल्डर ने सोसायटी के मेंटनेंस-बिजली-पानी सभी से अपना पल्ला झाड़ लिया था जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
सोसायटी के लोगों ने यूपी की योगी सरकार से सोसायटी की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी की जांच करवाने की तत्काल मांग की है। उनका साफ कहना है कि आज दीवार गिरी है। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में उनके फ्लैट की दीवार भी गिर सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने की मांग की है। ताकि अनहोनी को रोका जा सके। आपको बता दें गाज़ियाबाद के राज़नगर एक्सटेंशन में मौजूद क्लासिक रेजिडेंसी श्रीएनर्जी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से बनाई गई है। जिसके मालिक एसके गर्ग हैं।