Ghaziabad: पानी आने की टाइमिंग में बदलाव..अलार्म लगा लीजिए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News:
गाजियाबाद में हो रही पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं ही कि अब पानी की सप्लाई भी सप्लाई को भी लेकर लोगों को दिक्तों का सामना करना पड़ रहा है। कभी दिन में तो कभी रात के ढाई बजे मोटर चलने लगती है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में लोग रात ढाई बजे से चार बजे सुबह तक पानी भरने की कोशिश में जुटे रहे कि पांच दिनों से सूखी टंकी किसी तरह भर जाए।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad में वर्किंग वूमन के लिए बड़ी खुशखबरी..पढ़िए ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद पासपोर्ट हजारों आवेदन 5 दिन बाद रद्द हो जाएंगे, जानिए क्यूं
इन दिनों त्योहार की तैयारी छोड़ पानी जुटाने की कोशिश वसुंधरा जोन (Vasundhara Zone) के हजारों लोग कर रहे हैं। जीडीए या निगम कब पानी देगा, इसका कोई फिक्स टाइम नहीं है। एक तो दिन भर लोग नल का टैप खोलकर बैठे रहते हैं कि कब पानी आ जाए। रात में भी पानी का इंतजार के लिए लोग अपनी नींद खराब कर रहे हैं। रविवार रात को भी जो लोग पानी के इंतजार में जगे थे, उन्होंने ढाई बजे रात में पानी पाया। जो रात भर पानी के लिए नहीं जगे वह पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। जब इस बारे में जीडीए के अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम से बात की गई तो उनका कहना था कि सुबह 7 से 10 के बीच पानी की सप्लाई की जा रही है। यह पूछने पर कि फिर देर रात में पानी कैसे आया तो वह इस पर कुछ बोल नहीं पाए।

वसुंधरा निवासी नीना झा का कहना है कि पांच दिनों से वाशिंग मशीन में कपड़े जमा हैं। पानी नहीं मिलने से धुलाई नहीं हो पा रही है। बोतलबंद पानी से प्यास तो बुझा ली जाती है, लेकिन अन्य काम को पानी आने तक टाल देते हैं। ऐसी स्थिति में त्योहार पर घर की साफ सफाई कैसे करें।
ज्ञानखंड चार (Gyankhand) निवासी विजेंद्र चौधरी ने कहा कि रात को दस 11 बजे के बीच पानी मिला। रात में जागकर मोटर चलाकर पानी भरा। जीडीए (GDA) अधिकारियों का कहना है कि नलकूप चलाकर पानी टंकी व यूजीआर को भरा जा रहा है। उसके बाद ही वार्डों में पानी की आपूर्ति कराई जा रही है।
वैशाली सेक्टर 3-(Vaishali Sector 3 F) एफ निवासी वीरबल के अनुसार दो दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। सुबह को पड़ोसी के समर्सिबल और टैंकर से पानी भंडारित करना पड़ा। इस कारण कार्यालय भी देरी से जाना पड़ा। वहीं पानी नहीं मिलने के कारण त्योहार पर घर की साफ सफाई भी नहीं कर पा रहे हैं। पार्षद से शिकायत कर पर्याप्त पानी देने की मांग की गई तो उन्होंने मंगलवार से पानी की सप्लाई ठीक होने की बात कही। नगर निगम सहायक अभियंता आश कुमार ने बताया कि टंकी का वाल्व खराब होने के कारण पानी नहीं दिया जा सका। दो दिन से टैंकर भिजवाकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रतापविहार प्लांट से गंगाजल की सप्लाई
100 क्यूसेक प्लांट से
80 क्यूसेक नोएडा
15 क्यूसेक इंदिरापुरम
05 क्यूसेक सिद्धार्थ विहार
50 क्यूसेक प्लांट से
23 क्यूसेक वसुंधरा जोन
20 क्यूसेक नोएडा
07 क्यूसेक इंदिरापुरम

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi