ग़ज़ल कुंभ 2024 मुंबई में शायरों ने बिखेरा जलवा

Life Style

मुंबई : ग़ज़लों के मशहूर वार्षिक समारोह ग़ज़ल कुंभ का आयोजन पिछले सप्ताह मुंबई में संपन्न हुआ। बसंत चौधरी फ़ाउंडेशन नेपाल के सौजन्य से ‘अंजुमन फ़रोगे उर्दू’ दिल्ली द्वारा आयोजित इस ग़ज़ल कुंभ में अनेक वरिष्ठ और नवोदित शायरों समेत डेढ़ सौ शायरों ने गजल पाठ किया।

प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी के संयोजन में पिछले 15 वर्ष से आयोजित हो रहे ग़ज़ल कुंभ में इस बार भी कई नई प्रतिभाओं को अवसर दिया गया। गज़ल कुंभ 2024 में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री अमरजीत मिश्र मुख्य अतिथि और प्रख्यात मराठी ग़ज़लकार प्रदीप निफ़ाड़कर, व्यंग्यकार सुभाष काबरा, उर्दू शायर तथा आईपीएस कैसर खालिद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चार सत्रों में चले इस ग़ज़ल कुंभ की अध्यक्षता क्रमशः मुंबई के डा नंदलाल पाठक, बुलंदशहर के डा इरशाद अहमद ‘शरर’, गाजियाबाद के श्री गोविन्द गुलशन और लखनऊ के श्री भूपेन्द्र सिंह ‘होश’ ने की।

समारोह में मुंबई के 95 वर्षीय वरिष्ठ शायर श्री नन्दलाल पाठक को ‘ग़ज़ल कुंभ सम्मान 2024’ से नवाजा गया। गाजियाबाद के 84 वर्षीय वरिष्ठ शायर शकील शिफ़ाई के सद्य प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह ‘झुर्रियां’ और गत वर्ष हरिद्वार में आयोजित ग़ज़ल कुंभ में पढ़ी गई ग़ज़लों के संकलन का लोकार्पण और वितरण किया गया। मंच का संचालन देवमणि पांडे, अलका ‘शरर’ और सैय्यद अली अब्बास नौगांवी ने किया।

इस अवसर पर दीक्षित दनकौरी ने बताया कि वो पिछले 15 वर्षों से प्रति वर्ष भिन्न-भिन्न शहरों में ग़ज़ल कुंभ का आयोजन करते आ रहे हैं जिनमें वरिष्ठ और नवोदित शायर एक ही मंच से ग़ज़ल पाठ करते हैं। दीक्षित दनकौरी ने आगामी 16वां ग़ज़ल कुंभ काठमांडू, नेपाल में आयोजित किए जाने की घोषणा की।