128 teams formed for monitoring the cotton crop

पंजाब की मान सरकार की दरियादिली..किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 7 परिवारों को CM ने दिए नियुक्ति पत्र

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने दरियादिली दिखाई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने किसान आंदोलन (Farmers Movement) में अपनी जान गंवाने वाले 7 परिवारों को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) दिए। वहीं संगरूर विधायक नरिंदर कौर ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से किए वादे पूरे किए हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab News: 12वीं तक के बच्चों को CM मान का तोहफा

नरिंदर कौर (Narinder Kaur) ने कहा कि बुधवार को हमने 7 परिवारों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए हैं। जो लोग बचे हैं, उन्हें भी जल्द नौकरी दी जाएगी। उधर नौकरी मिलने के बाद शहीदों के परिजनों ने कहा कि हम पंजाब के सीएम भगवंत मान के आभारी हैं, जिन्होंने अपना वादा पूरा किया और हमें सरकारी नौकरी दी।

सीएम मान ने शहीद हुए लोगों के परिवारों से किया था वादा

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों के परिवारों से वादा किया था कि उनको सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाएगा। इस साल फरवरी में सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी बताया था कि खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए एक किसान के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ेः Punjab: Ludhiana के लोगों को मिलेगी खास सुविधा, CM मान ने दी हरी झंडी

किसानों से धरना समाप्त करने की अपील: सीएम मान

इस किसान का नाम शुभकरण सिंह था, जिसके पिता को एक करोड़ के मुआवजे के चेक के अलावा बहन को पुलिस में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया गया है। पंजाब के किसान सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग के चलते करीब साढ़े 4 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। सीएम मान ने किसानों से इस धरने को समाप्त करने की अपील भी की है। उनका कहना है कि इससे पंजाब को बहुत नुकसान हो रहा है।