GDA Plot: गाजियाबाद में अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम, पढ़िए पूरी डिटेल
GDA Plot: अगर आप भी गाजियाबाद में घर बनाना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) में लोगों को छोटे आवासीय प्लॉट (Residential Plot) खरीदने का शानदार मौका मिलने जा रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) इंदिरापुरम विस्तार योजना (Indirapuram Extension Plan) के तहत प्लॉट सर्जित करने वाले क्षेत्र को विकसित करने में लगा हुआ है। यहां सड़क निर्माण से लेकर सीवरेज और पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसके साथ ही दूसरे विकास कार्य भी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Metro: नोएडा से गाजियाबाद.. 2.5 लाख लोगों को मेट्रो देगी बड़ी खुशखबरी

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने इंदिरापुरम में 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में खाली पड़े 4 ग्रुप हाउसिंग के लैंड यूज को बदलकर आवासीय किया था, लेकिन यहां छोटे से लेकर बड़े आवासीय प्लॉटों की योजना लाई जा सके। अब प्राधिकरण ने इसी योजना के अनुसार क्षेत्र में विकास कार्य भी शुरू कर दिए हैं। प्राधिकरण यहां तैयार लेआउट के मुताबिक, सड़कों का निर्माण करने जा रहा है। साथ ही सीवर और पेयजल लाइन भी डाली जाएंगी। प्रत्येक प्लॉट के सामने मैनहोल और बिजली के खंभे भी लगाए जाएंगे। पार्क और ग्रीन बेल्ट भी तैयार की जाएगी। जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए नाली समेत अन्य कार्य भी किया जाएगा।
जीडीए (GDA) के प्रमुख अभियंता मानवेंद्र सिंह ने कहा कि यहां 120 प्लॉट काटे जा रहे हैं। उसी हिसाब से लेआउट बनाया जा रहा है, जिसमें सभी तरह के छोटे-बड़े प्लॉट शामिल हैं। यह विकास कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाएगा, जिससे यह प्लॉट बेचकर प्राधिकरण को आय अर्जित हो सके।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
50 दुकान बेचने की तैयारी
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मधुबन बापूधाम (Madhuban Bapudham) के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स (Commercial Complex) की लगभग 50 दुकान बेचने की योजना बना ली है। इनका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्राधिकरण ने एस्टीमेट भी करीब करीब तैयर कर लिया है। अब इन दुकानों की होली के बाद होने वाली नीलामी के जरिये बिक्री की जा सकती है। जीडीए ने मधुबन बापूधाम योजना के डी पॉकेट में बुनकर मार्ट के पास कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया है। यह कॉम्प्लेक्स लगभग 2 साल में बनकर तैयार हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Expressway: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जल्द गाड़ियां भरेंगी फर्राटा..शुरू हो रहा ये एक्सप्रेसवे
2 हजार वर्ग मीटर में हैं दुकानें
कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के डी पॉकेट में 2 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बना हुआ है, जो बुनकर मार्ट के पास है। कॉम्प्लेक्स में 50 से ज्यादा दुकानें हैं, जो चारों तरफ होने के अलावा कॉम्प्लेक्स के अंदर भी बनाई गई हैं। इन दुकानों को पोस्ट ऑफिस समेत दूसरे सरकारी विभागों के लिए भी रखा गया है।
यहां मिलेंगी सारी सुविधाएं
जीडीए (GDA) के परियोजना अधिकारी आलोक रंजन ने जानकारी दी कि यहां सभी तरह की दुकान खुलेंगी। डी पॉकेट समेत आसपास के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की चीजें मिल सकेंगी। हालांकि प्राधिकरण इसी प्रकार के कॉम्प्लेक्स अन्य पॉकेट में भी बनाएगा। कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार है। इसकी फाइल डिविजन को भेजी जा चुकी है।

