Gautam Gambhir became the new coach of Team India, BCCI announced

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए कोच, BCCI ने किया ऐलान

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Gautam Gambhir Appointed New Head Coach: बीसीसीआई ने गौतम गंभीर के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें टीम इंडिया का नया हेड कोच बना दिया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हुई टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में 17 साल बाद ट्रॉफी जीतकर देश लाई जिसके बाद राहुल द्रविड़ का कार्यालय खत्म हो गया था। गंभीर का कार्यालय 2027 वनडे विश्वकप तक रहेगा।

ये भी पढ़ेः 52 साल के हुए क्रिकेट के सबसे बडे ‘दादा’, इस अंदाज में दिग्गजों ने दी बधाई


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्‍त हो गया था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ”मुझे अत्यंत खुशी हो रही है और मैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं।”

उन्होंने कहा, ”आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।”

ये भी पढ़ेः BCCI Prize Money: ये खिलाड़ी बिना मैच खेले बनेंगे करोड़पति

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए 18 जून को इंटरव्यू लिया था। यह इंटरव्यू ‘जूम कॉल’ पर हुआ था और इसमें गंभीर तथा अशोक मल्होत्रा ​​दोनों ऑनलाइन शामिल हुए।तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर टीम इंडिया के नए कोच होंगे जिसके नाम पर अब जय शाह ने मुहर लगा दिया है।

भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2007 और वनडे वर्ल्‍ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था। गंभीर इस विजेता भारतीय टीम का हिस्‍सा थे। उन्‍होंने दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में अहम पारी खेली थी। टी20 वर्ल्‍ड कप 2007 के फाइनल में उन्‍होंने 54 गेंदों पर 75 रन जड़ दिए थे। वनडे विश्‍व कप 2011 के फाइनल में उन्‍होंने 122 गेंदों पर 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।