गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर कारोबारी, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

Trending बिजनेस
Spread the love

Bloomberg Billionaires Index: अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक बार फिर से नया कीर्तिमान रच दिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अरबपति गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब फिर से हासिल कर लिया है।
ये भी पढ़ेः HDFC बैंक अकाउंट रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार शनिवार शाम 6 बजे तक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 111 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इंडेक्स पर 11वें पायदान पर काबिज हैं, जबकि मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 109 अरब डॉलर है। बीते दिनों कारोबारी सप्ताह में अडानी ग्रुप के शेयर में काफी उछाल दर्ज किया गया है, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति में भारी बढ़ोतरी हुई है।

दरअसल, शुक्रवार को जेफरीज की एक रिपोर्ट के में अडानी समूह के कुछ शेयरों पर फोकस किया गया था, जेफरीज ने ग्रुप के कुछ शेयरों में उछाल का अनुमान लगाया था, जिसके बाद शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को अडानी समूह के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति में 1.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा किया, जिससे उनका कुल बाजार पूंजीकरण इंट्राडे में 17.94 लाख करोड़ रुपये हो गया।

बाजार पूंजीकरण 17.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जिसके वैल्यू में 84,064 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। बता दें कि बीते साल हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों काफी गिरावट दर्ज की गई थी, हालांकि इस साल समूह इन चुनौतियों से उभरता हुआ नजर आ रहा है। जानकारों का कहना है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन भी अडानी के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ेः Income Tax Notice के नाम पर फर्जीवाड़ा..ध्यान से खबर पढ़िए

दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों के नाम आपको बता दें कि फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट पहले नंबर पर हैं, जिनकी संपत्ति 207 अरब डॉलर है। दूसरे नंबर पर एलन मस्क (203 अरब डॉलर, जेफ बेजोस (199 अरब डॉलर) तीसरे, META के CEO मार्क जकरबर्ग (166 अरब डॉलर) के साथ चौथे, लैरी पेज (153 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (152 अरब डॉलर) छठे, सर्गेई ब्रिन (145 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बाल्मर (144 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (137 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (132 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।