Gas cylinder will be available for 500 rupees in Chhattisgarh!

छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर! CM साय ने दिए संकेत

छत्तीसगढ़
Spread the love

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 500 रुपए में लोगों को गैस सिलेंडर देने का वादा किया था अब गारंटी को पूरा करने का वक्त आ गया है। चुनाव के छह महीने से अधिक बीत गए हैं। ऐसे में सस्ते सिलेंडर को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। बुधवार को रायपुर में बीजेपी की कार्यसमिति हुई है। कार्यसमिति में सीएम विष्णु देव साय ने 500 रुपए में सिलेंडर को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।

ये भी पढ़ेः PM मोदी की गारंटी हर हाल में पूरी होगी: CM विष्णु देव साय

Pic Social Media

जल्द मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सीएम विष्णु देव साय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि हम छत्तीसगढ़ में जल्द ही लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। हालांकि सीएम विष्णु देव साय ने इसे लेकर कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है। इतना जरूर कह दिया है कि हम जल्द देंगे। ऐसे में अनुमान है कि सरकार इस साल ही गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू कर सकती है। नई सरकार बनते ही राज्य की सरकार ने चुनाव से पहले महिलाओं से महतारी वंदन योजना की बात की थी।

ये भी पढ़ेः केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय की सौजन्य मुलाकात

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना शुरू हो गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने में 1000-1000 रुपए मिलते हैं। इसी तरह से सरकार ने तेंदुपत्ता संग्राहकों से जो वादे किए थे, उसे भी पूरा कर दिया है। ऐसे में सस्ते गैस सिलेंडर के वादे को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता की सीएम विष्णु देव साय से उम्मीदें बढ़ गई है।