Virat Kohli: विराट कोहली और सौरभ गांगुली के बीच 2021 में हुए कप्तानी विवाद में एक बड़ा खुलासा हुआ है जहां BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 (T-20) टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है “कि मैंने कभी भी विराट कोहली को टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा।
ये भी पढेंः SA दौरे से पहले भारत को झटका,इस गेंदबाज के पिता को आया ब्रेन स्टोक
ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में ऑक्शन का हथौड़ा ठोकेगी ये सुंदरी…जानिये कौन?
भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को जब कप्तानी से हटाया गया था, यह मामला खूब विवादों में रहा था। कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई (BCCI) समेत सभी आधिकारिक पद पर बैठे वरिष्ठ को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे थे। फैंस चाहते थे कि कोहली अभी कप्तानी करें। खबर यह भी चल रही थी कि कोहली अभी टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करना चाह रहे हैं, कोहली अभी टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ना चाह रहे थे, लेकिन उनसे कप्तानी छीन ली गई। इसको लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था।
कोहली से साल 2021 में ही कप्तानी ले ली गई थी। अब 2 साल बाद यह मामला एक बार फिर सा जाग उठा है, जब सौरव गांगुली ने इसपर बयान दिया है। सौरव गांगुली ने एक शो के दौरान कहा कि उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया है। कोहली टी20 फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करना चाहते थे, कोहली को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसी कारण से मैंने कोहली से कहा कि अगर आप टी20 में कप्तानी नहीं करना चाह रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी ही छोड़ दें। इसलिए कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, यह कोहली की ही चाहत थी कि वह टी20 फॉर्मेट की कप्तानी नहीं करे।
दरअसल सौरव गांगुली को ही विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे में गांगुली ने अपना पक्ष रखा है। विराट कोहली ने एमएस धोनी के 2017 में वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद जनवरी 2017 में कप्तानी संभाली थी। इसके बाद 2019 वनडे विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद मीडिया में खबर आईं थीं कि सौरव गांगुली रोहित शर्मा को कप्तान बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने आपसी विवाद के चलते विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया। विराट ने वनडे, टी20 और टेस्ट सब की कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद विराट का करियर कई सालों तक ठीक नहीं चला और वो पहले की तरह रन नहीं बना पाए।