Mahashivratri: महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जानी है, इसे लेकर अभी से ही काफी सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। महाशिवरात्रि ( Mahashivratri) के दिन गंगाजल की मांग काफी ज्यादा रहती है। इसे लेकर डाक विभाग ने भी गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी है। नोएडा के लोग भी अब गंगाजल को बेहद आसानी से खरीद सकते हैं या घर बैठे बैठे ही गंगाजल को मंगवा सकते हैं।
pic: social media
सेक्टर 19 में खुला ये काउंटर
नोएडा के सेक्टर 19 स्थित मुख्य डाकघर में इसके लिए काउंटर भी खोला गया है। यहां पर आपको सुबह के तकरीबन 10 बजे से लेकर के शाम के 6 बजे तक गंगाजल बड़े ही आराम से मिल जाएगा। इसके अलावा सभी उपडाकघरों में भी ये उपलप्ध होगा। डाक विभाग के अनुसार गंगाजल को गंगोत्री और ऋषिकेश से मंगवाया गया है। ये 250 से लेकर 500 एमएल की बोतल तक आसानी से उपलप्ध है।
जानिए कितना पैसा होगा खर्च
महाशिवरात्रि ( Mahashivratri) को लेकर इनकी कीमत 30 और 50 रुपए तक है। घर पर गंगाजल को मंगाने के लिए आप लोगों को 91 रुपए का शुल्क देना होगा। 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जानी है। इसके लिए शहर के सभी मंदिरों में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।