Gautam Gambhir: भारतीय टीम अपने नए कोच (New Coach) की तलाश में है क्योंकि मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद समाप्त हो जाएगा। टीम इंडिया के कोच के लिए जिस नाम की सबसे अधिक चर्चा हो रही है वो है पूर्व टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज गौतम गंभीर। गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हाल में टीम मेंटोर के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का तीसरा खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके बाद से ही मांग तेज हो गई थी कि उन्हें भारतीय टीम का कोच बनाया जाए।
ये भी पढ़ेः T20-WC: ऑस्ट्रेलियाई तूफान ने रचा नया कीर्तिमान, तोड़ा दिया मलिंगा का महारिकॉर्ड
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बनने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कोच को लेकर पूछे गए सवालों से बचते हुए गंभीर ने कहा कि वह इतना आगे नहीं सोच रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी कोचिंग के तरीके पर बातचीत की जो ‘टीम को पहले रखने की विचारधारा’ पर आधारित है। एक कार्यक्रम के इतर गंभीर ने इस हफ्ते के शुरू में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति को वर्चुअल इंटरव्यू दिया था और उन्हें भारत के अगले मुख्य कोच के तौर पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
गंभीर ने यहां ‘राइज टू लीडरशिप’ सेमीनार (Seminar) में कहा, ‘‘अभी जवाब देना मुश्किल है. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मैं अभी खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा खत्म हुई है और इसका लुत्फ उठा रहा हूं.उन्होंने कहा कि उनकी कोचिंग देने का आधार टीम को व्यक्तिगत खिलाड़ी से ऊपर रखना है।
गंभीर ने कहा, ‘अगर आपका इरादा किसी व्यक्ति से पहले टीम को आगे रखने का है तो चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी। आज नहीं तो कल, कल नहीं तो किसी और दिन, यह ठीक हो जाएगा।’ गंभीर ने कहा, ‘अगर आप किसी एक या दो खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने में मदद करते हो तो आपकी टीम का ही नुकसान होगा।’
ये भी पढ़ेः T20-WC: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, विश्व कप में ली पहली हैट्रिक
दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता में आयोजित एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए गए थे। यहां उनसे एमएस धोनी की कप्तानी में उनके क्रिकेट करियर को लेकर सवाल पूछा गया। इस गंभीर ने एमएस धोनी की खूब तारीफ की। गंभीर ने स्वीकार किया कि धोनी की कप्तानी में उन्होंने अपने बेहतरीन क्रिकेट खेला।