Greater Noida से दिल्ली जाने वाले लोग यह Traffic Advisory जरूर पढ़ लें
Traffic Advisory: नोएडा- ग्रेटर नोएडा से राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि आज ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi) के मौके पर दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में जुलूस निकलेगा। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है। इसके कारण कई स्थानों पर ट्रैफिक (Traffic) प्रभावित रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान जुलूस के मार्गों से दूर रहें। मध्य जिले में बड़ा हिंदू राव से यह जुलूस 11 बजे शुरू होकर जामा मस्जिद, पहाड़ी धीरज, बारा टूटी, सदर बाजार, कुतुब रोड, लाहौरी गेट (Lahori Gate), खारी बावली, मस्जिद फतेहपुरी, फराश खाना, लाल कुआं, हौज़काजी चौक होते हुए जामा मस्जिद चौक तक जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: सेक्टर 62 से ममूरा होगा जाम फ्री..पढ़िए पूरी ख़बर
जुलूस के कारण रानी झांसी रोड, बड़ा हिंदू राव रोड, महाराजा अग्रसेन मार्ग, हरिराम मार्ग, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नया बाजार रोड, चर्च मिशन रोड, चांदनी चौक रोड, खारी बावली मार्ग, नया बांस रोड, लाल कुआं बाजार रोड, चावड़ी बाजार रोड और जामा मस्जिद रोड पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।
उत्तर पश्चिम जिले के शकुरपुर (Shakurpur) में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न ब्लॉक में जुलूस निकाला जाएगा। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 तक रोहिणी, त्रिलोकपुरी सहित कई दूसरे इलाकों में भी सुबह के समय जुलूस निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat को लेकर बड़ा अपडेट, Delhi से UP जा रहे लोग जरुर पर लें यह खबर
त्रिलोक पुरी के जुलूस के कारण मयूर विहार, कल्याणपुरी, पटपड़गंज रोड, कोटला रोड, चांद सिनेमा रोड, आचार्य निकेतन मार्ग, खुदीराम बोस मार्ग, नालेवाला रोड, पेपर मार्केट वाला रोड आदि प्रभावित हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान जुलूस के रास्ते से दूर रहे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और एयरपोर्ट जाने वाले अतिरिक्त समय लेकर चलें। जाम से बचने के लिए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें।