Greater Noida

Greater Noida से दिल्ली..घर से निकलने से पहले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से दिल्ली जाने वाले यह खबर पढ़ लीजिए

Delhi News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली (Delhi) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण (Grape 4) आज से लागू किया जा रहा है। यह सुबह आठ बजे से लागू हो गया है। वायु प्रदूषण को बढ़ता देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने यह निर्णय लिया है। ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लग गई है। हालांकि, जरूरी सामान वाले ट्रकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Noida में AI लैब..HCL Tech-SERVICE NOW की पहल से फ़ायदा

Pic Social Media

इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट ऑफिस (Private Office) में 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, दिल्ली और एनसीआर राज्यों की सरकारों को छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक की ऑनलाइन क्लास चलाने की सिफारिश की है। वहीं, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने छठी से 11वीं कक्षा को ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा पहले की तरह ही चलेगी। ऑनलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक चलेंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

राजधानी दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लग गई है। केवल जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों और एलएनजी, सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक ट्रकों को आने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही, ग्रैप-4 के तहत प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगा। इस दौरान दिल्ली के आसपास के दूसरे राज्यों से केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 वाहनों को ही प्रवेश मिल सकेगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अति गंभीर श्रेणी में बना रह सकता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर जाने को बहुत गंभीर माना जाता है और ऐसा होने पर ग्रैप का चौथा चरण लागू किया जाता है। इसमें दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी, सिर्फ जरूरी सामान की सप्लाई करने वाले सीएनजी वाहनों को प्रवेश मिलता है। दिल्ली में डीजल के हल्के और भारी माल वाहकों पर प्रतिबंध रहता है।

ये भी पढ़ेंः Noida: सस्ते में अथॉरिटी के Plot ख़रीदने का मौक़ा..सिर्फ़ 600 रुपये में आवेदन

इन पर लगा प्रतिबंध

दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी ट्रकों को प्रवेश पर रोक रहेगी। केवल जरूरी सामान लाने वाले व सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों पर एंट्री दी जाएगी।
डीजल जनरेटर सेट पर प्रतिबंध
दिल्ली में पंजीकृत मध्यम और भारी डीजल संचालित माल वाहनों पर प्रतिबंध। जरूरी सामान वाले वाहनों को छूट मिलेगी।
राज्य सरकारें स्कूल व कॉलेज को बंद करने के साथ गैर आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद कर सकती है।
एनसीटी दिल्ली व एनसीआर में डीजल चलित चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी। हालांकि, आपातकालीन वाहनों को छूट दी गई है। इस श्रेणी में केवल बीएस-6 वाहन चल सकते हैं।
नसीआर में उद्योगों पर पाबंदी। जहां पीएनजी ईंधन की सुविधा नहीं है और सरकार द्वारा अधिकृत सूची से बाहर के ईंधन का उपयोग किया जा रहा है तो रोक लगेगी। हालांकि, दूध व डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरणों से जुड़े उद्योगों को छूट दी जाएगी।
एनसीआर राज्य सरकारें सार्वजनिक, निगम और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ घरों से काम करने की छूट दे सकती है।
निर्माण व विध्वंस गतिविधियों पर रोक। इसके अलावा फ्लाईओवर, राजमार्ग, पुल व पाइपलाइन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को घरों से काम करने की छूट दे सकती है।
राज्य सरकार लागू कर सकती है ऑड-ईवन योजना

वायु गुणवत्ता इंडेक्स के मानक को जान लीजिए

आपको बता दें कि एक्यूआई (AQI) 0-50 के बीच अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

दिल्ली में ऑनलाइन चलेगी कक्षाएं

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए 6 से 11वीं कक्षा को ऑनलाइन चलाने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा पहले की तरह ही चलेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि दिल्ली में ग्रैप 4 के प्रतिबंध लागू हो गए हैं। इसे देखते हुए 11वीं कक्षा तक मंगलवार से ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। ऑनलाइन कक्षाओं से 10वीं और 12वीं के छात्र इसे बाहर रहेंगे। इन्हें पहले की तरह चलाया जाएगा। ऑनलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक जारी रहेगी।