उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
CNG: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण से परेशान लोगों ने सीएनजी गाड़ियों की तरफ रूख किया है। अब मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में प्रशासन सीएनजी कारों को बढ़ावा देने के लिए नई योजना लेकर आया है। इस योजना को MGL CNG Mahotsav नाम दिया गया है। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने नई योजना की घोषणा की है।
ये भी पढ़ेंः IRCTC ने लॉन्च किया गोवा टूर पैकेज..पढ़िए पूरी डिटेल
ये भी पढ़ेंः मैदान में उतरने को तैयार प्रियंका गांधी..यहां से लड़ सकती हैं चुनाव
इस स्कीम के तहत नई या रेट्रोफिटेड सीएनजी कारों पर फ्री फ्यूल कार्ड की अनाउंसमेट किया गया है। इसमें कॉमर्शियल गाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इसके तहत इन वाहनों को 20 हजार रुपये से 5 लाख रुपये के बीच फ्री फ्यूल कार्ड दिया जाएगा।
जानिए पूरी योजना
मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में महानगर गैस लिमिटेड यानी एमजीएल (MGL) ने मंगलवार को नई या रेट्रोफिटेड सीएनजी कारों और दूसरी कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए एक शानदार ऑफर की पेशकश की है। इसके तहत 20,000 रुपये से 500,000 रुपये के बीच फ्री फ्यूल कार्ड यानी मुफ्त ईंधन कार्ड (free fuel cards) के नए प्रोत्साहन की अनाउंसमेंट की गई है। आईएएनएस की खबर के मुताबिक, एमजीएल की तरफ से इस पेशकश के पीछे दरअसल, गाड़ियों के लेवल पर होने वाले प्रदूषण को कम करना है।
सीएनजी कारों को प्रोत्साहन मिलेगा
एजेंसी के अनुसार MGL के मैनेजिंग डायरेक्टर आशु सिंघल ने कहा कि एमजीएल सीएनजी फेस्टिवल के तहत कंपनी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में नए सीएनजी गाड़ियां खरीदने वालों या मौजूदा पेट्रोल-डीजल वाहनों को गैस में बदलने के लिए प्रोत्साहन की पेशकश करेगी।
सीएनजी के इस्तेमाल को पॉपुलर बनाने की तैयारी
मुंबई में 350,000 से अधिक सीएनजी ऑटो रिक्शा, 450,000 से अधिक सीएनजी कारें और 60,000 से अधिक सीएनजी कैब हैं। इसके अलावपा यहां 3,000 एलसीवी और 2,600 सार्वजनिक बसें भी सीएनजी पर चलती हैं। बता दें मुंबई महानगर में पीएनजी की 22 लाख से अधिक घरों में सप्लाई होती है।
नए वाहन खरीदने की योजना बनाने वालों को होगा फायदा
सिंघल ने कहा कि एमजीएल (MGL) नए सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ओईएम के साथ-साथ वाहनों को रेट्रोफिट करने के लिए प्रमुख सीएनजी किट वितरकों के साथ साझेदारी की है। हमें उम्मीद है कि यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो नए वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं या जो रेट्रोफिटमेंट का विकल्प चुन रहे हैं।
Read CNG, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi