Free AI Course: डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सबसे चर्चित और मांग वाली तकनीक बन गई है।
Free AI Course: डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) सबसे चर्चित और मांग वाली तकनीक बन गई है। कंपनियां एआई स्किल्स वाले युवाओं को प्राथमिकता देकर बेहतर वेतन पर हायर कर रही हैं। अच्छी खबर यह है कि अब घर बैठे ही मुफ्त AI ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट (Certificate) हासिल किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं किन-किन प्लेटफ़ॉर्म और संस्थानों से यह सुविधा मिल रही है। पढ़िए पूरी खबर…

आईआईटी मद्रास और स्वयम् पोर्टल
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय के स्वयम् (SWAYAM) पोर्टल पर आईआईटी मद्रास ने पांच खास कोर्स डिजाइन किए हैं। इनमें AI/ML यूजिंग पाइथन, क्रिकेट एनालिटिक्स विद AI, AI इन केमिस्ट्री, AI इन फिजिक्स और AI इन अकाउंटिंग शामिल हैं। ये सभी कोर्स पूरी तरह मुफ्त हैं और पूरा करने पर आधिकारिक सर्टिफिकेट भी मिलता है।
गूगल का जेनेरेटिव AI लर्निंग पाथ
गूगल क्लाउड पर जेनेरेटिव AI लर्निंग पाथ्स उपलब्ध हैं। इनमें इंट्रोडक्शन टू जेनेरेटिव एआई, लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स, रिस्पॉन्सिबल एआई और इमेज जेनरेशन जैसे टॉपिक्स शामिल हैं। कोर्स पूरा करने पर गूगल की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाता है जो जॉब मार्केट में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Online Food Delivery: ज़ोमैटो-स्विगी को टक्कर देने वाला मार्केट में आ गया!
माइक्रोसॉफ्ट के फ्री कोर्स
माइक्रोसॉफ्ट ने भी AI ट्रेनिंग के लिए कई मुफ्त प्रोग्राम शुरू किए हैं। इनमें एज्योर AI फंडामेंटल्स सबसे लोकप्रिय है। इसके अलावा AI एंड एमएल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध है जिसका शुरुआती एनरोलमेंट फ्री है। साथ ही AI फॉर बिगिनर्स नामक कोर्स में 12 हफ्तों तक बेसिक से एडवांस कॉन्सेप्ट पढ़ाए जाते हैं।
आईबीएम स्किल्सबिल्ड प्लेटफ़ॉर्म
आईबीएम स्किल्सबिल्ड एक ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म है जहां हजारों मुफ्त कोर्स मौजूद हैं। इनमें AI, डेटा एनालिसिस और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषय शामिल हैं। पूरा करने पर छात्रों को आईबीएम का डिजिटल सर्टिफिकेट मिलता है जो दुनियाभर में मान्यता प्राप्त है।
एनपीटीईएल (NPTEL) कोर्स
एनपीटीईएल (NPTEL) प्लेटफ़ॉर्म पर आईआईटी और आईआईएससी के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किए गए AI और मशीन लर्निंग कोर्स मुफ्त में उपलब्ध हैं। सीखने के लिए कोई शुल्क नहीं है, लेकिन आधिकारिक सर्टिफिकेट पाने के लिए परीक्षा देनी होती है, जिसकी फीस लगभग 1,000 है।
सरकार की इंडिया AI मिशन पहल
भारत सरकार ने इंडिया एआई मिशन के तहत देशभर में 10 लाख लोगों को मुफ्त AI ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों तक एआई टेक्नोलॉजी पहुंचाना है। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Google: गूगल का नया AI टूल, सस्ती हवाई टिकट ऐसे होगी बुक
यूपी सरकार की AI प्रज्ञा योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने AI प्रज्ञा योजना की शुरुआत की है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल और एचसीएल जैसी कंपनियां साझेदार हैं। इस प्रोग्राम के जरिए लाखों युवाओं को डिजिटल और AI स्किल्स की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें।

