Noida Airport

Noida Airport के पास 21 लाख में फ्लैट..खरीदने वालों की होड़ मची

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Airport के पास की स्कीम हिट, 48 घंटे में बिके 100 फ्लैट्स

Noida News: नोएडा में बन रहे इंटरनेशल एयरपोर्ट के कारण जेवर और आस पास विकास योजनाओं को बहार आ गई है। इसी क्रम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास 1239 फ्लैट की नई स्कीम लॉन्च हुई है। फ्लैटों की इस स्कीम को अभी 7 दिन भी नहीं हुए और पहले दिन से ही स्कीम हिट हो गई है। 48 घंटे में ही 100 फ्लैट्स खरीद लिए गए हैं। लोगों ने यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के अकाउंट में करोड़ों रुपए जमा कर दिए हैं। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मंजूरी मिलने के बाद इस स्कीम को लॉन्च किया गया था। वैसे तो स्कीम की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है, लेकिन लग रहा है कि एक महीने के भीतर ही सारे फ्लैट की बिक्री हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Mahagun Mywoods: बिल्डर के खिलाफ़ रेडिडेंट्स का हल्लाबोल

Pic Social Media

जानिए क्या है कीमत

आपको बता दें कि फ्लैटों की इस स्कीम के तहत कुल तीन कैटेगरी में 1239 फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं। पहली कैटेगरी अफोर्डेबल हाउसिंग की है। जिसमें 29.76 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 21.62 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया के कुल 276 वन बीएचके फ्लैट्स हैं। इसके ग्राउंड फ्लोर फ्लैट की कीमत 23.37 लाख है। वहीं फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर फ्लैटों की कीमत 20.72 लाख रखी गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

दूसरी कैटेगरी में 713 वन बीएचके फ्लैट्स (713 One BHK flats) शामिल किए गए हैं। इनका सुपर एरिया 54.75 स्क्वायर मीटर और कारपेट एरिया 36.97 स्क्वायर मीटर होगा। यह सभी फ्लैट 33.05 लाख में उपलब्ध हैं। तीसरी और अंतिम कैटेगरी में 2 बीएचके फ्लैट होंगे, जिनकी कुल संख्या 250 है। 99.85 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 64.72 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया वाले इन फ्लैट की कीमत 45.09 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ेंः Noida में डिलीवरी देने आया युवक..डिलीवरी के बदले ले गया…

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा अलॉटमेंट

इस स्कीम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदकों को उनकी चॉइस के आधार पर डायरेक्ट अलॉटमेंट दिया जाएगा। इसमें 18 साल से ऊपर का कोई भी भारतीय अप्लाई कर सकता है। हालांकि, यीडा क्षेत्र में पहले किसी स्कीम में रेजीडेंशियल फ्लैट पा चुके लोग आवेदन नहीं कर पाएंगे। वहीं, यीडा क्षेत्र के ऐसे किसान जिनकी जमीन विकास कार्यों के लिए अधिग्रहीत की गई है, उन्हें इस स्कीम में 17.5 प्रतिशत का रिजर्वेशन भी दिया जाएगा।

स्कीम की लोकेशन है सबकुछ है एकदम पास

इस रेजीडेंशियल स्कीम की लोकेशन इसे खास बनाती है। यह स्कीम सेक्टर 22डी में लांच हुई है, जो कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल से काफी करीब है। इसी तरह, इंटरनेशनल फिल्म सिटी भी इसके पास में ही है। सिर्फ इतना ही नहीं, डेडिकेटेड एमएसएमई, एमडीपी अपैरल, हैंडीक्राफ्ट और टॉय पार्क से भी इसकी कनेक्टिविटी होगी। यह स्थान यमुना एक्सप्रेसवे के बेहद पास में है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) भी इसके काफी करीब है।
आपको बता दें कि यह स्कीम उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जो एफ-1 और मोटो ग्रैंप्रि जैसे खेलों के मुरीद हैं, क्योंकि यहां से उन्हें एफ-1 और मोटो ग्रैंप्रि ट्रैक रेस (बुद्ध सर्किट) की दूरी भी बहुत ही कम है। इन सभी इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस को कनेक्ट करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यहां जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, उसका लाभ यहां फ्लैट लेने वाले लोगों को भी मिलेगा। इच्छुक आवेदक यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर ब्रोशर को निर्धारित फीस जमा करके डाउनलोड कर सकते हैं।