उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad: गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) के आदित्य मॉल (Aditya Mall) में सोमवार शाम आग लगने से अफरातफ़री मच गई, और लोग डर कर इधर उधर भागने लगे। आग की यह घटना मॉल के पहले फ्लोर पर हुई। अग्निकांड की सूचना दमकल विभाग (Fire Department) को मिली वैसे ही राहत और बचाव कार्य के लिए टीमों को भेज दिया गया। दमकल कर्मियों ने जान की बाजी लगाकर मॉल में मौजूद 700 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और बड़ी अनहोनी होने से बच गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida में छठ के लिए बनाए जा रहे 100 घाट..श्रद्धालु देंगे अर्घ्य
ये भी पढ़ेंः देश के 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में Delhi-NCR कहां..देखिए
700 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
दरअसल इंदिरापुरम के आदित्य मेगा मॉल में आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। उस समय मॉल के अंदर 4 ऑडी में सिनेमा देख रहे लगभग साढ़े 500 दर्शकों और स्टाफ के 150 लोग मौजूद थे। इस दौरान बिजली चले जाने पर लिफ्ट में भी 5 लोग फंस गए। जिन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। आग लगने से मॉल में चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया।
कुछ नहीं आ रहा था नजर
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी दी कि दमकल की एक टीम ने सबसे पहले आग वाले हिस्से को कंट्रोल किया, वहीं दूसरी टीम ऑडी के अंदर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। जब दमकल टीम यहां पहुंची तो अंदर धुआं भर रहा था। लोगों को आवाज लगाते हुए बाहर निकाला गया। उसके बाद सभी चारों ऑडी को चेक किया गया। इसमें मॉल स्टाफ की भी सहायता ली गई।
आग की सूचना मिलते ही माल के बाहर लगी भीड़
मॉल में आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी पहुंच गए। इस बीच मॉल के अंदर व परिसर में आए लोग भी परेशान दिखे। सभी एक दूसरे से पूछ रहे थे कि कोई अंदर फंसा तो नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया आग लगने के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई थी। सीढ़ियों से निकलने वाला रात भर गया था। लोग आपाधापी कर रहे थे। किसी तरह लोग भागने में सफल रहे।
READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi