Delhi के चाइल्ड केयर सेंटर में आग..7 मासूमों ने दम तोड़ा

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: राजधानी दिल्ली के चाइल्ड केयर सेंटर (Child Care Center) से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में बच्चों के एक अस्पताल में देर रात भीषण आग लगने से 7 नवजात मासूमों की जान चली गई है। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, जिनमें से 7 की मौत हो गई है। वहीं, पांच नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और एक बच्चा वेंटिलेटर पर है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः Noida में लक्ज़री फ्लैट..बुकिंग के लिए टूट पड़े लोग..इतनी क़ीमत में बन जाएगी कोठी

फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) ने सूचना दी है कि देर रात 11.32 पर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 9 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 12 नवजात शिशुओं को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 6 की मौत हो गई। एक बच्चे समेत 6 और शिशुओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दिल्ली के विवेक विहार (Vivek Vihar) के अस्पताल में यह घटना उसी दिन हुई जब गुजरात के राजकोट शहर में गेमजोन में भीषण आग लगने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अधिकारी अस्पताल कर्मियों से हादसे की जानकारी जुटा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः देश के 2 बड़े रेल नेटवर्क से जुड़ेगा ज़ेवर एयरपोर्ट..एयरपोर्ट के नीचे से गुजरेगी ट्रेन

Pic Social media

दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के अनुसार रात 11:32 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। वहीं, डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, बचाव अभियान पूरा हो चुका है। लेकिन आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में हुआ हादसा


अतुल गर्ग ने जानकारी दी कि विवेक विहार के ब्लॉक बी में यह बेबी केयर सेंटर है। नवजात बच्चों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल इस हादसे पर चुप्पी साधी है।

एक अधिकारी के अनुसार, अस्पताल में आग 11.32 बजे लगी थी। दमकल कर्मियों ने जानकारी दी कि जिस बिल्डिंग में अस्पताल चल रहा था वो और पास की रिहाइसी बिल्डिंग भी आग की चपेट में आई थीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस के एक अधिकारी अस्पताल कर्मियों से हादसे की जानकारी जुटा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम था कि नहीं।

आग लगने की सूचना पर बीजेपी के पूर्व पार्षद और शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हादसा दुखद है। पूरी रात वह बचाव कार्य का जायजा लेते रहे।

शाहदरा में भी  आग


दिल्ली के शाहदरा इलाके के आज़ाद नगर वेस्ट में में एक आवासीय बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आ रही है।। यहां दमकल विभाग की कई गाड़ियां भेजी गईं और 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की खबर रही कि किसी कोई हताहत नहीं हुआ। सभी को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।