पंजाब के बजट से खुश दिखे वित्त मंत्री चीमा.. बोले नहीं लगाया नया टैक्स..85% गारंटियां पूरी हुई

पंजाब
Spread the love

Punjab Budget 2024: आज पंजाब के बजट से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब सरकार का तीसरा बजट (Budget) पेश कर दिया। जिसके बाद राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि बजट पंजाब की जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सबसे अहम बात ये कि बजट में किसी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है।
ये भी पढ़ेः सदन में CM भगवंत मान का बाजवा पर तंज..बोले-‘यार मेरा तितलियां वरगा’

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि यह बजट लोगों के पक्ष में है। इसमें पंजाब की एजुकेशन, मेडिकल, एग्रीकल्चर व इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखा गया है। विधानसभा चुनाव में जो उनकी पार्टी की तरफ से गारंटियां दी गई थी, उसमें से 85 प्रतिशत पूरी कर दी हैं। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जहां तक एक बड़ी गारंटी रह गई है, उसे भी जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।

Pic-social media

वित्त मंत्री ने अपनी उपलब्धियां 1 घंटा 20 मिनट गिनाई

वित्त मंत्री ने विधानसभा (Assembly) में 1.20 घंटे तक दी स्पीच में सरकार की योजनाओं को बताया। 1080 करोड़ में खरीदे गए थर्मल प्लांट को सरकार की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि फूड सप्लाई के लिए 1072 करोड़ का बजट रखा है। घर-घर राशन मुहैया करवाने के लिए 250 करोड़ का बजट रखा गया है। और 800 मॉडल उचित मूल्य दुकान खोली जा रही हैं। उनकी सरकार ने असल कर्ज कम किया है। इसमें 4 प्रतिशत तक की कटौती की गई।

ऐसे बढ़ाएंगे पंजाब का राजस्व

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि वह विभिन्न विभागों की टैक्स (Tax) चोरी को रोककर रेवेन्यू बढ़ाने में जुटे हुए हैं। जीएसटी से लेकर एक्साइज तक बढ़ाया गया है। उन्होंने अकाली दल-बीजेपी व कांग्रेस के समय के आंकड़े भी मीडिया को बताए। गत सरकार के समय जीएसटी कम था, लेकिन हमारी सरकार के समय में तेजी से बढ़ा है।