Feng Shui Tips: फेंग शुई के इन नियमों का करें पालन, घर में आएगी खुशहाली
Feng Shui Tips: अगर आपके भी घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि फेंग शुई (Feng Shui) चाइनीज वास्तु को कहते हैं। घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) को बढ़ाने और नकारात्मकता (Negativity) को भगाने के लिए फेंग शुई में कई खास उपाय बताए गए हैं। फेंग शुई में बताया गया है कि घर में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए। घर में कुछ वस्तुएं रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। कुछ आइटम्स घर में रखना काफी लकी माना जाता हैं, जिन्हें रखने से पॉजिटिव ऊर्जा बनी रहती है। आइए फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए…
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: धनवान बनने के लिए फ़ॉलो करें ये वास्तु टिप्स!
इन उपायों से घर में आएगी सुख-शांति
फिश एक्वेरियम
अगर आप अपने घर में सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं तो अपने घर में फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) जरूर रखना चाहिए। घर में फिश एक्वेरियम रखने से घर में सुख शांति बनी रहती है और संपन्नता आती है।
लाफिंग बुद्धा
फेंगशुई विद्या के मुताबिक, घर में लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) रखना बहुत ही शुभकारी है। घर में लाफिंग बुद्धा रखने से घर में हंसी-खुशी बरकरार रहती है किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है। ज्यादातर मेन डोर के सामने लाफिंग बुद्धा को रखना शुभ माना जाता है, जिससे घर में घुसते ही पहली नजर लाफिंग बुद्धा पर पड़े।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कछुआ
फेंग शुई विद्या में बताया गया है कि घर में कछुआ (Tortoise) रखना बेहद ही लाभकारी होता है। घर की उत्तर की दिशा का संबंध धन के देवता कुबेर जी से होता है, ऐसा माना जाता है। इसलिए उत्तर दिशा में पानी के जार में कछुआ रखने से आर्थिक समस्या खत्म हो जाती है। कछुआ रखने से घर की सुख-शांति भी बनी रहती है।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में इन पक्षियों के आने से खुलती है बंद क़िस्मत!
चीनी सिक्के
फेंग शुई विद्या में चीनी सिक्कों का भी बहुत महत्व बताया गया है। इसको लेकर मान्यता है कि इन सिक्कों को लाल रंग के कपड़ें में बांधकर तिजोरी के अंदर रखने से दरिद्रता दूर होती है और सुख-शांति का वास होता है।
जेड प्लांट
जेड प्लांट भी लकी माना जाता है। जेड प्लांट को लेकर मान्यता है कि इस पौधे को घर के एन्ट्रेंस पर रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाती है। न केवल ये पौधा ऑक्सीजन बढ़ाएगा बल्कि सुख-समृद्धि में वृद्धि भी करेगा।
घर के मेन गेट को लेकर भी ये बात जान लीजिए
फेंग शुई में घर के प्रवेश द्वार यानी मेन गेट को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है। इसके नियमों के मुताबिक घर का प्रवेश द्वार एकदम साफ-सुथरा और व्यवस्थित होना चाहिए। बाहर से आते वक्त जब आप अपने घर में प्रवेश करें तो उसमें किसी प्रकार की समस्या न होनी चाहिए। यानी कि दरवाजे के खुलने और बंद होने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए।
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।