महिला पत्रकार का चैनल हेड पर गंभीर आरोप..देखिए लेटर

दिल्ली NCR
Spread the love

राहुल मिश्रा, लखनऊ

ख़बरीमीडिया को एक पीड़ित महिला पत्रकार ने चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में दर्द भी है और सिस्टम के खिलाफ़ गुस्सा भी। वो चीख-चीख कर इंसाफ मांग रही है। ये रही भेजी गई पूरी डिटेल

मेरा नाम अंजली मलिक है. मैं एक पत्रकार हूँ और उत्तर प्रदेश के जिला शामली से राहुल राणा द्वारा चलाए जा रहे सोशल मीडिया चैनल पर मैंने प्रोड्यूसर और एंकर के तौर पर यहां काम किया है.

मेरे द्वारा इनके यहां डेढ़ साल से ज्यादा काम किया गया. लेकिन पिछले कुछ महीनो से राहुल राणा और उनकीं पत्नी शिवानी जो वहां एचआर भी हैं, उनके द्वारा मेरे साथ बदतमीज़ी की गयी. मानसिक शोषण किया गया. जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे काम में कमी निकालनी शुरू की गई और मेरे ऊपर दवाब बनाने के लिए मेरी सैलरी ३ से ४ माह की रोक दी गई …

जब मैंने अपनी सैलरी की माँग की तो दोनों (राहुलराणा और शिवानी) के द्वारा मेरे साथ अभद्रता की गई और मेरे ऊपर चोरी का इल्ज़ाम लगाते हुए सैलरी देने से साफ़ इंकार कर दिया गया. इसी के साथ ही झूठे केस में फ़साने, अगवा करने और यहाँ तक की जान से मारने तक की धमकी दी गई.

यहाँ तक कि इन्होंने आजतक कई बार कहने के बाद भी ऑफर लैटर तक नहीं दिया. इसके पहले भी इनकी कंपनी कई लोगों को ऐसे ही निकाल चुकी है. जोइनिंग के वक्त लेटर नहीं दिया जाता है और फिर बाद में सैलरी को लेकर परेशान किया जाता है. यहाँ तक कि, आज तक जितने भी लोगों ने यहाँ से छोड़ा है, सब पर इन्होंने चोरी का आरोप लगाया है.

मैने राहुल राणा के ख़िलाफ़ FIR के लिए पुलिस में कंप्लेन और सारे सबूत भी पुलिस दिया है. ये है कंप्लेन लेटर-

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi