कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 5वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिंड़त टीम इंडिया (Team India) से हुई जहां भारत ने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी मैच के बाद विलेन बन गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसका मज़ाक भी बनाया गया।
ये भी पढें: नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ खुली पाकिस्तान की कलई
ये भी पढें: विश्वकप में किंग कोहली सबसे अमीर खिलाड़ी..जानिए कितनी है संपत्ति?
क्रिकेट में कहा जाता है कि अगर आपको बड़ा टूर्नामेंट जीतना है तो कैच पकड़ने पड़ते हैं, लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार के विलेन बने 1987 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के हीरो रहे ज्योश मार्श के बेटे मिचेल मार्श। मिशेल मार्श ने विराट कोहली जैसे बल्लेबाज का कैच तब छोड़ा जब टीम इंडिया 2 रन पर 3 विकेट खोकर मुश्किल स्थिति में थी। और 16 रन जब टीम के बने थे तब मिशेल मार्श ने कोहली का आसान सा कैच छोड़ दिया। जिसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
दरअसल 1987 का वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था। तब पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम विजेता बनी थी, और उस टूर्नामेंट में मिशेल मार्श के पिता ज्योफ मार्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को चैंपियन बनाया था।
पिता पुत्र का चेन्नई कनेक्शन
चैन्नई के जिस चेपॉक स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया उसी मैदान पर 1987 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1 रनों से मात दी थी और उस मैच के असली हीरो थे ऑस्ट्रेलिया ओपनर ज्योफ मार्श जिन्होंने ने 141 गेंद में 110 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 270 रन बनाए थे लेकिन टीम इंडिया 269 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से रोमांचक मुकाबला जीत लिया था।
लेकिन उसी मैदान पर 36 साल बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत टीम इंडिया से हुई और संयोग ये रहा कि तब के हीरो ज्योफ मार्श के बेटे मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए जब ओपनिंग करने उतरे लेकिन इस बार 1987 से बिल्कुल अलग टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह (Bumrah) ने मिशेल मार्श को शतक तो दूर खाता भी नहीं खोलने दिया और शून्य के स्कोर पर उन्हें पवेलियन भेज दिया।
मिशेल मार्श बैटिंग में तो फ्लॉप हुए ही जब ऑस्ट्रेलिया टीम बॉलिंग करने आई और टीम इंडिया के 3 विकेट 2 रन पर गिरा दिए तब ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत स्थिति में आ गई लेकिन कोहली (Kohli) के रहते ऐसा कैसे हो सकता था और फिर क्या था मिशेल मार्श ने वो गलती कर दी जिसे ऑस्ट्रेलिया पूरे विश्वकप के दौरान नहीं भूलना चाहेगा। वो गलती थी विराट कोहली का 16 रन स्कोर पर मिशेल मार्श के द्वारा आसान सा कैच छोड़ना जो बाद में ऑस्ट्रेलिया टीम के हार का मुख्य कारण भी बना और कोहली ने 85 और केएल राहुल (KL Rahul) ने 97 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi