Gautam Buddh Nagar: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने सिकन्दराबाद में पड़ने वाले गांवों का दौरा किया। इस दौरान डॉक्टर शर्मा ने भौखेंडा, तिलबेगमपुर, तिलडेरी और सिकन्दराबाद कार्यालय भी पहुंचे। जनसंपर्क अभियान में आए लोगों को डॉ. महेश शर्मा ने संबोधित किया और बीजेपी को वोट करने के लिए अपील की। वहां के स्थानीय निवासियों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः INDI मतलब परिवार बचाने का बेमेल गठबंधन: CM धामी
डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने इस दौरान कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का देश में बड़ा योगदान है। उनके आठ कमरों के मकान में केवल एक कमरे में ही रहते थे और बाकी कमरों में आसपास के कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाया करते थे। एक राष्ट्रपति वो भी तो मुस्लमान थे। जिनको देश ही नहीं पूरा वर्ल्ड पूजता है।
ये भी पढ़ेंः महिला आरक्षण बिल…कितना पास-कितना फेल?
दुनिया भर में मोदी का डंका कायम
सांसद महेश शर्मा ने आगे कहा कि आज पूरे विश्व में मोदी के कारण भारत का डंका बज रहा है। 140 करोड़ देशवासियों को जब मोदी कहते है कि ये मेरा परिवार है तो फर्क कैसे हो सकता है। मोदी के नेतृत्व में यूपी में 42 लाख गरीब परिवारों को पीएम आवास मिले हैं। जिसमें केवल 24 लाख मकान हमारे मुसलमान भाईयों को मिले हैं। हाल ही में हुई घोषणा में 70 साल के ऊपर आयु वालों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के तहत 5 लाख का इलाज सभी वर्गों को फ्री मिलेगा।
इस दौरान सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज, दीपक दुल्हेरा, बबली भाटी, ठा. महिपाल सिंह, मोमीन कुरैषी, सुमित शर्मा, चाहत प्रधान, राकीब, मांगेराम, निर्मल प्रधान, राहुल पंडित, दिनेश भाटी, सोनू बीडीसी, नरेन्द्र भाटी, विरेन्द्र भाटी, योगेन्द्र भाटी, लखन भाटी, वेदपाल भाटी, अजीत प्रधान, मगन भाटी, लोकमन प्रधान, अनिल पंडित, राजेश शर्मा, नवीन डाढा, ओमवीर चौहान, सुरेन्द्र चौहान, गौरव शर्मा, कुलदीप शर्मा, कुलदीप शर्मा, निकुंज शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।