IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से हैदराबाद (Hyderabad) में 5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज होगा। जहां इंग्लैंड (England) की टीम 2012 के बाद से पहली बार भारत मे जीत दर्ज करने उतरेगी। तो वहीं टीम इंडिया (India) लगातार 13 साल से अपने घर मे सीरीज न हारने के रिकॉर्ड (Record) को कायम करने के लिए इंग्लैंड का मुकाबला करेगी।
ये भी पढ़ेः IND Vs ENG: पहले 2 टेस्ट से बाहर हुए विराट,इस वजह से हुए OUT
भारत को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में उसके घर में अंतिम बार 12 साल पहले इंग्लैंड ने 2-1 से हराया था। 2012 में मिली इस हार के बाद कोई भी टीम अब तक भारत को उसकी धरती पर नहीं हरा पाई है। इस बीच भारत ने घर में 16 टेस्ट सीरीज खेली हैं। इनमें भी सात में उसने क्लीन स्वीप किया है।
भारत और इंग्लैंड (India and England) की टीमें टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 131 मुकाबलों में आमने-सामने आई हैं। इन 131 मैचों में से भारत ने 31 जीते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम 50 मौकों पर विजयी हुई है। जबकि 50 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। दोनों टीमों के बीच जीत हार का अंतर काफी ज्यादा है। ऐसे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत होगी।
भारत और इंग्लैंड की टीमें आखिरी बार साल 2022 में आमने सामने आई थी। वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी। सिर्फ पहले मैच ड्रॉ रहा थी। वहीं दूसरे और चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। इंग्लैंड ने तीसरा और पांचवा टेस्ट जीता था।
हैदराबाद में टीम इंडिया (Team India) छह साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगी। भारत पिछली बार 2018 में यहां टेस्ट खेला था। तब उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी। यही नहीं भारत ने यहां कुल 5 टेस्ट खेले है। जिसमे उसे 4 में जीत मिली है, तो एक ड्रा पर खत्म हुआ है।
पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।
इंग्लैंड की टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।