वाह रे नोएडा एक्सटेंशन, 2 सोसायटी में बिजली-पानी की टेंशन

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में लोग बड़ी उम्मीद से आशियाना खरीद रहे हैं। ताकि किफायत के साथ उनकी जिंदगी सुकून से गुजर सके। लेकिन गर्मी ने यहां रहने वाले लोगों का सुख-चैन सब छीन लिया है। ताजा मामला नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी ला रेजिडेंशिया(La Residentia) का है। जहां टावरों में अचानक पानी की सप्लाई बंद होने से हाहाकार मच गया। यहां रहने वाले सैंकड़ों परिवार बूंद बूंद पानी के लिए तरसने लगे। वजह थी पाइप लाइन में खराबी। हालात ये कि दो दिनों तक बिल्डर सोसायटी के लोगों को गुमराह करता रहा। और लोग पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर हो गए।

सौ. सोशल मीडिया

दिसंबर 2021 में हो चुकी है पानी की किल्लत
ऐसा पहली बार नहीं है जब इसी सोसायटी के लोग पानी की समस्या से दो-चार हो रहे हैं। दिसंबर 2021 में तीन दिनों तक लगातार पानी नहीं आने से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे।  लोगों की शिकायत पर स्थानीय थाने में बिल्डर पर केस भी दर्ज हुआ। बावजूद इसके एक बार पानी की समस्या झेल चुके हजारों परिवारों से भी बिल्डर प्रबंधन ने सीख नहीं ली।

सौ. सोशल मीडिया

दूसरी खबर नोएडा एक्सटेंशन में गौर सिटी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर प्रीत विहार के पास एक सोसाइटी की है। खबरों के मुताबिक यहां सैंकड़ों परिवार करीब एक हफ्ते से बिना बिजली के गुजारा करने को मजबूर हो रहे हैं। वह भी ऐसे समय में जब तापमान हर दिन 40 डिग्री से अधिक हो रहा है। बताया गया कि 29 मई को बिजली की आपूर्ति करने वाला एक ट्रांसफॉर्मर अधिक लोड की वजह से जल गया। इसके बाद से तीन ब्लॉक अंधेरे में हैं।  

सौ. सोशल मीडिया

साफ है कि लोगों को लाखों का फ्लैट बेचकर बिल्डर चैन की नींद ले रहा है। और फ्लैट खरीदार के पास अपनी किस्मत को कोसने के दूसरा कोई उपाय नहीं बचा है।

READ: Electricity-water crisis, Noida Extension, Greater Noida West, khabrimedia, Latest News Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *