नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में इलेक्ट्रिक कार- स्कूटर रखने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। खासकर वो लोग मार्केटिंग में हैं और ई-कॉमर्स, फॉस्ट फूड डिलीवरी के कारोबार से जुड़े हैं। क्योंकि शहर में चोर ई-वाहन चार्जिंग मशीनों के तार काट कर ले गए, जिससे चार्जिंग व्यवस्था ठप हो गई, जिससे गाड़ी चलाने वाले की मुश्किलें बढ़ गई है।
हालत ये है कि नोएडा में बने ई-वाहन की चार्जिंग मशीन अब मात्र शो पीस ही साबित हो रही है, कई जगहों में तो ये कबाड़ से भी बत्तर बनकर रह गई है। जो बची खुची चार्जिंग मशीन चल रही थी, उन्हें भी चोर उठाकर ले गए हैं। इससे जो लोग बिजली से चलने वाले वाहन चलाते हैं उनकी समस्या डबल हो गई है। आपको बता दें सहायक संभागीय परिवहन विभाग में 17500 से ज्यादा ई-व्हीकल कुल पंजीकृत हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से लेकर यूपी सरकार लोगों को जागरूक करने से लेकर सब्सिडी तक दे रही है। नोएडा शहर में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। जिससे बिजली से चलने वाली गाड़ियां इसे कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक में एक घंटे की चार्जिंग में कार 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है और इससे 100 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। यानी फुल चार्जिंग में ये वाहन 120 किलोमीटर तक जा सकेंगे। 80 प्रतिशत की चार्जिंग में कुल 14 यूनिट को खर्च किया जाएगा। इस हिसाब से देखा जाए तो डीजल और पेट्रोल के दाम से ये ई गाड़ियां ज्यादा सस्ती पड़ेंगी।
गौरतलब है कि तकरीबन तीन साल पहले नोएडा में 54 जगहों पर 162 चार्जिंग मशीन लगाए जाने के लिए कंपनी ने प्राधिकरण और यूपीपीसीएल के साथ मिलकर सर्वे किया था। इन सर्वे के अनुसार नोएडा के हाईराइज सोसाइटी के बेसमेंट, मेट्रो पार्किंग और मेन मार्केट में लगाया जाना था। वहीं, करीबन दो वर्ष पहले नोएडा प्राधिकरण की ओर से एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से ई-चार्जिंग लगाने का करार भी दिया गया था। लेकिन ये चार्जिंग मशीन सिर्फ दिखावा ही साबित हो रही है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi