कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कुल 8 लोगों के नाम की घोषणा कर दी गई है।
कानून मंत्रालय ने रामनाथ कोविंद की टीम में कुल 8 लोगों को शामिल किया है जिसमे अमित शाह,अधीर रंजन चौधरी,गुलाम नबी आज़ाद,एनके सिंह,सुभाष कश्यप,हरीश साल्वे और संजय कोठारी को इस कमिटी में सदस्य बनाया गया है।
एक देश, एक चुनाव’ का आइडिया देश में एक साथ चुनाव कराए जाने से है. इसका मतलब यह है कि पूरे भारत में लोकसभा चुनाव और सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे. दोनों चुनावों के लिए संभवतः वोटिंग भी साथ या फिर आस-पास होगी. वर्तमान में लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा होने या फिर विभिन्न कारणों से विधायिका के भंग हो जाने पर अलग-अलग कराए जाते हैं.