Punjab News: पंजाब के चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बड़ी ख़बर आ रही है जहां प्रशासन ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chandigarh International Airport) से स्लॉट मिलने के बाद भी एयरलाइन कंपनियों की तरफ से घरेलू फ्लाइट शुरू न करने पर अथॉरिटी ने सभी कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में पंजाब प्रशासन ने कंपनियों से पूछा है कि 26 अक्टूबर को जारी हुए विंटर शेड्यूल के तहत फ्लाइट का संचालन क्यों नहीं किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी कंपनियों के जवाब का इंतजार कर रही है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत..पढ़िए पूरी ख़बर
ये भी पढ़ेंः पंजाब शिक्षा विभाग की पहल.. राज्य की 8 छात्राएं जापान जाएंगी
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) और एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से विंटर शेड्यूल में पांच कंपनियों को नौ राज्यों के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए परमिशन दी गई थी लेकिन, लेकिन डेढ़ महीना बीतने के बाद भी अभी तक किसी भी कंपनी ने फ्लाइट शुरू नहीं की है।
इन कंपनियों को मिली थी अनुमति
जिन कंपनियों को अनुमति मिली थी उसमें एयर एशिया, विस्तारा और इंडिगो शामिली हैं। एयर इंडिया के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई, स्पाइसजेट के लिए हैदराबाद, पटना, वाराणसी, मुंबई और पुणे की अनुमति दी गई थी।
टिकट की बुकिंग प्रक्रिया नहीं हुई शुरू
कंपनियों को स्लॉट बुक हो जाने के बाद ऑनलाइन टिकट की बुकिंग प्रक्रिया शुरू करनी होती है, लेकिन अब तक किसी भी एयरलाइंस कंपनी ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की है। सूत्रों की माने तो यह सभी फ्लाइट नए साल में शुरू की जाएंगी। कंपनियां इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही हैं।
कंपनियों के जवाब का इंतजार
मामले में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के CEO राकेश रंजन ने बताया कि कि जिन कंपनियों को स्लॉट अलॉट किए थे, उनको अथॉरिटी की तरफ से ईमेल कर फ्लाइट शुरू न करने का कारण पूछा गया है, लेकिन अभी किसी भी कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट से शारजाह की फ्लाइट को दोबारा शुरू करने के लिए भी कंपनी को तीसरी बार ईमेल भेज कर जवाब मांगा गया है।