उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Earthquake: पिछले एक महीने से कुछ दिन के अन्तराल पर कहीं न कहीं न कहीं भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है आज सुबह-सुबह दुनिया के तीन देशों में। जहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन तीन देशों में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea), चीन और पाकिस्तान (Pakistan) शामिल हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस बात की जानकारी दी। पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर 6.5 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) आए। ये भूकंप के झटके तट से लगभग 20 किलोमीटर यानी 12 मील दूर प्रशांत द्वीप के पूर्वी सेपिक प्रांत की राजधानी वेवाक शहर से थोड़ी दूरी पर महसूस किए गए।
ये भी पढ़ेंः 20 लाख़ में दिल्ली में DDA फ़्लैट..लेना है तो ज़ल्दी कीजिए
ये भी पढ़ेंः PCB ने आईसीसी को धमकाया..कहा ये टीम खेलने नहीं आयी तो भरेंगे जुर्माना
इसके साथ ही भारत के दो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन भी भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा। चीन के जिजांग में 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके आए, दूसरी ओर पाकिस्तान में लोगों ने 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए। फिलहाल तीनों जगहों से किसी भी तरह की जानमाल की खबर नहीं है।
पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सुबह लगभग 03:38 मिनट भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दूसरी तरफ चीन और पपुआ न्यू गिनी में क्रमांक 03:45 और 03:16 में झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि हाल के दिनों में भारत के पड़ोसी मुल्कों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है, जिनमे नेपाल भी शामिल है।
बता दें कि कुछ दिन पहले आए भूकंप की वजह से नेपाल में लगभग 157 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस दौरान भारत सरकार ने नेपाल को काफी मदद की और राहत सामग्री भेजी थी। इसके अलावा काफी संख्या में गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज भारत में किया गया था।
क्या है भूकंप आने का कारण
आपको बता दें कि धरती के नीचे काफी चीजें तरल पदार्थ में पाई जाती है, जिनके ऊपर टेक्टोनिक प्लेट्स तैरते रहती हैं। कभी-कभी ये प्लेट्स आपस में एक-दूसरे से टकरा जाती है, जिसकी वजह से धरती कांप उठती है और हम इसे भूकंप कहते हैं। भूकंप के समय लोगों को खुले स्थानों की ओर जाना चाहिए या फिर घर के अंदर ही किसी टेबल, कुर्सी के नीचे छिप जाना चाहिए, जिसकी वजह से कोई भी चीज सीधे हमारे ऊपर न गिरे और हम बच जाएं।