नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Small Business Ideas: भारत की पॉपुलेशन तकरीबन 140 crore है, ऐसे में ये मुश्किल का काम है कि हर एक के पास जॉब हो। वो भी ऐसी नौकरी जिससे वो अपना और पूरे परिवार का खर्चा पानी सही तरीके से निकाल सके। ऐसे में लोग बिजनेस की ओर आते हैं और खुद का कुछ अलग करने के बारे में विचार करते हैं। इसी को देखते हुए आप खुद के बिजनेस को स्टार्ट करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसमें आपको बस अपनी क्रिएटिविटी में ही इन्वेस्ट करना होगा और इसके बाद कमाई भी अच्छी होगी।
आप न्यू लाइफस्टाइल से लोगों की जिंदगी में चेंजेस लेकर के आ सकते हैं। आप भी देखा होगा कि कुछ साल पहले लोग अपने घरों को मनमोहक और सुन्दर बनाने के लिए पौधे और फूल डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल करते थे। वहीं कुछ सक्रिय विचार के लोग पारंपरिक पौधे ही लगाना पसन्द करते थे।
लेकिन आज के समय में हर घर में आपको विशेष प्रकार के पौधे दिखाई देते हैं। ये सौक केवल इतना ही नहीं है, लोग अब अपने घरों में बगीचे भी तैयार कर रहे हैं। पहले के जमाने में लोग मटके में पौधे लगाते थे, लेकिन आजकल 500 रुपए के डेकोरेटिव गमलों में लगा रहे हैं। इसका सिंपल सा मतलब ये हुआ की लोग अब जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं।
Pic: Social Media
आखिकार क्या है हमारा Business Idea
देश और दुनियाभर में गार्डन डिजाइनर की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ गई है। गार्डन डिजाइनर नई कैटेगरी के रूप में अपनी जगह बना रहे हैं। इस क्षेत्र में, आपको लोगों के लिए छोटे छोटे गार्डन डिजाइन करने होते हैं इसमें आपको टाइल्स, फर्नीचर और यहां तक की गार्डेन की वॉल्स जैसी सभी चीजों को डिजाइन करना होता है। यदि आप इंटरनेट में थोड़ा सा भी रिसर्च करेंगे तो आपको सब अच्छे से समझ आ जाएगा।
नए घरों में मॉड्यूलर किचन और वाशरूम की तरह, गार्डेन डिजाइनर का काम भी एक अलग कैटेगरी है। आपको हरी घासें, दीवारें और लैंपोस्ट जैसी चीजों की योजना बनानी है। वहीं इस बिजनेस की खास बात ये ही कि लोग आपके बिजनेस को देखकर दूसरा वर्क भी आसानी से प्रोवाइड कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप क्रिएटिव तरीके से डिजाइन करते हैं तो पैसा ही पैसा कमा सकते हैं।
जानिए कितनी इनकम जनरेट कर सकते हैं
इस बिजनेस में स्क्वायर फीट के हिसाब से लोगों से शुल्क लिया जाता है। रुपए 50 से 500 तक प्रति स्क्वायर फीट का चार्ज होता है। साथ ही गार्डेन में लगने वाले अन्य सामान जैसे ग्रीन घास से लेकर फर्नीचर तक सभी समान आपके द्वारा ही प्रदान किया जाएगा और उसपर भी आपको कॉमिसन मिलेगा। महानगरों में एक गार्डेन बनाने पर 50,000 रुपए से लेकर 1 लाख का मुनाफा होता है। यदि महीने में आपको 4 साइट मिलती हैं और एक साइट पर आपको 25,000 भी मिलते हैं तो 4 साइट से आप 1 लाख रुपए बेहद आसानी से कमा सकते हैं।