Dwarka एक्सप्रेसवे: दिल्ली-गुरुग्राम समेत इन राज्यों को करेगा कनेक्ट..सड़क जाम फ्री

दिल्ली दिल्ली NCR हरियाणा
Spread the love

Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेसवे का सोमवार को उद्घाटन किया। जिसके बाद अब द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) शुरू होने से हरियाणा (Haryana) से दिल्ली (Delhi) जाने वालों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से छुटकारा मिल जाएगा और उनका ट्रैफिक अनुभव बदल जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Noida में रहने वालों के लिए अच्छी और ज़रूरी खबर आ गई

Pic Social Media

पीएम मोदी भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र (Developed Nation) बनाने का सपना है। वह इस सपने को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। आज देश विश्व की 11वीं अर्थ व्यवस्था से आगे बढ़कर 5 वीं अर्थ व्यवस्था बन गया है। यह सब इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलमेंट और कनेक्टिविटी के ही चलते हो पाया है। सोमवार को प्रधानमंत्री 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद सेक्टर 84 में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस सभा से पीएम मोदी ने देश भर में एक लाख करोड़ की 114 परियोजनाओं का रिमोट से उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस खास मौके पर केंद्रीय रोड परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के रोड इंफ्रा को अमेरिका से बेहतर बताया। पीएम ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने से हरियाणा से दिल्ली जाने वालों का ट्रैफिक का पूरा अनुभव बदल जाएगा। यह देश भर के खास प्रॉजेक्टों में से एक है। यह इंडस्ट्री और एक्सपोर्ट को नई उर्जा देगा। दिसंबर के आखिरी तक दिल्ली एनसीआर में 65 हजार करोड़ के प्रॉजेक्ट पूरे किए जा चुके होगें। इनमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी शामिल है।

डिलिवरी में विश्वास करती है बीजेपी

2047 तक विकसित राष्ट्र की बात को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने जनसभा में आए हजारों लोगों के मोबाइल की टार्च ऑन करवाकर समर्थन लिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस डिले में करती थी, बीजेपी डिलिवरी में विश्वास करती है। 2014 में जहां एनसीआर में पांच मेट्रो स्टेशन थे, अब 25 हो गए हैं। गुड़गांव, हरियाणा के साथ- साथ देश के हर गांव का विकास का उनका लक्ष्य है। द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) बनने से न केवल इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा, वहीं रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे।

अब तक 10 लाख करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन किए-पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में अब तक 10 लाख करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन किए जा चुकेहैं। भारत विश्व की तीसरी आर्थिक ताकत बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के बाद हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। यहां पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों की इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा। अपने 28 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही लोगों से कहा कि वह तीसरे टर्म की तैयारी कर लें। पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक लाखों करोड़ के प्रॉजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन उन्होंने किए हैं, जिसमें वह खुद शामिल हुए हैं।

भारत का पहला एलिवेटेड रोड का हिस्सा है द्वारका एक्सप्रेसवे

आपको बता दें कि 8 लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.2 किमी लंबा पैकेज -3 दिल्ली-हरियाणा सीमा को गांव बसई से कनेक्ट करता है।
इस पैकेज में 34 मीटर की चौड़ाई के साथ 8.6 किमी का एलिवेटेड सेक्शन है और यह ‘सिंगल पियर’ पर निर्मित भारत की पहली आठ-लेन एलिवेटेड रोड का हिस्सा है।
8-लेन मुख्य कैरिजवे के साथ ही, इस पैकेज में सर्विस रोड की चौड़ाई 4 लेन से 14 लेन तक है।
एक्सप्रेसवे में ट्रैफिक सिग्नल-मुक्त लेन, चार वाहन अंडरपास और पांच प्रमुख जंक्शनों पर एलिवेटेड सर्विस रोड भी हैं, जिस पर बिना रुकावट के आवागमन होगा।
इसके साथ ही, पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों तरफ 12 सबवे, फुटपाथ और साइकल ट्रैक बनाए गए हैं।
स्थानीय यातायात के लिए एक प्रवेश/निकास पॉइंट बनाए गए हैं। पूरे एरिया में रेन वाटर हॉर्वेस्टिंग और ग्राउंड वॉटर लेवल ऊंचा उठाने का ध्यान रखा गया है।

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचने में नहीं लगेगी देरी

इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, एमपी और दूसरे राज्यों में कई एक्सप्रेसवे शुरू किए जा चुके हैं। देश को पांच मिलियन डॉलर की सुपर इकोनॉमी पावर बनाना लक्ष्य है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर से ही हो पाएगा। द्वारका एक्सप्रेववे बनने से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसी प्रकार पानीपत की तरफ से आने वाले वाहन भी टनल के माध्यम से एयरपोर्ट आधे घंटे में आ सकेंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे के बनने से इंटीग्रेशन बेहतर होगा। इस प्रॉजेक्ट की कुल लागत से से 20 फीसदी की बचत हुई है। इससे दिल्ली और गुड़गांव को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। हरियाणा के कई शहरों को भी इससे राहत मिल जाएगी। यह प्रॉजेक्ट स्टेट ऑफ आर्ट है। इसके निर्माण में हर आधुनिक तकनीक का निर्माण किया गया है।

यहां के लोगों की जिंदगी में बदलाव आएगा: सीएम

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे प्रदेश के लिए एक बेहतर सौगात है। इससे यहां के लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा। पहले इस एरिया में आने से लोग हिचकते थे। आज देश की नामी कंपनियों के कारपोरेट ऑफिस के अलावा कई इंडस्ट्री यहां पर हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि एक माह में दो बार गुड़गांव लोकसभा में आकर प्रधानमंत्री ने यहां के लोगों को करोड़ों की सौगात दे दी है।