Dubai

Dubai: दुबई में हवा में बसने जा रहा नया शहर..हैरान कर देगी तस्वीरें

Trending इंटरनेशनल बिजनेस
Spread the love

अब Dubai में एक और स्ट्रक्चर बनने जा रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

Dubai: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) अपने आप में एक आश्चर्य है। इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। अब दुबई (Dubai) में एक और स्ट्रक्चर बनने जा रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दुबई की एक आर्किटेक्चर फर्म ने बुर्ज खलीफा के चारों तरफ एक विशाल रिंग लगाने का प्लान जारी किया है। बुर्ज खलीफा के चारों तरफ 550 मीटर ऊंचा एक रिंग बनाया जाएगा। इस कॉन्सेप्ट को डाउनटाउन सर्किल (Downtown Circle) के नाम से जाना जाएगा।
ये भी पढ़ेः Nepal Plane Crash का वीडियो..चंद सेकेंड में जल उठा पूरा विमान

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दुनिया में सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) का रिकॉर्ड रखने वाला दुबई अब एक और नया कीर्तिमान रचने वाला है। वहां पर जमीन से करीब 500 मीटर की ऊंचाई पर नया शहर बसाया जा रहा है।

Znera Space ने डिजाइन किया कॉन्सेप्ट

एक आर्किटेक्चरल कंपनी Znera Space ने बुर्ज खलीफा के आसपास रिंग बनाने का यह कॉन्सेप्ट डिजाइन किया है। Znera Space के 2 आर्टिस्ट- नाजमस चौधरी (Najmus Chowdhry) और निल्स रेमेस (Nils Remess) ने ये डिजाइन बनाया है। बुर्ज खलीफा के चारों तरफ 550 मीटर ऊंचा एक रिंग बनाया जाएगा। इस कॉन्सेप्ट को डाउनटाउन सर्किल के नाम से जाना जाएगा। यह रिंग बुर्ज खलीफा के चारों तरफ फैला होगा। डिजाइनर ने इस नए स्ट्रक्चर की डिजाइन पर काफी समय बिताया है।

Pic Social Media

जमीन से 500 मीटर ऊंचाई पर बनेगा नया शहर

अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो यह दुबई (Dubai) का नया लैंडमार्क होगा। यह बुर्ज खलीफा के चारों ओर 550 मीटर लंबे एक दोहरे रिंग के आकार में बनेगा। आप दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि यह हवा में मौजूद एक आधुनिक शहर होगा। यह जमीन से 500 मीटर ऊंचाई पर बनेगा और इसका डायामीटर 3 किमी चौड़ा होगा।

Pic Social Media

दुबई का देखा जा सकेगा नजारा

इस शहर में सार्वजनिक, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जगह होगी। यहां पर बड़े दफ्तर, कंपनियों के लिए वर्किंग स्पेस, सीढ़ीदार घर और शानदार शोरूम होंगे। यह आधुनिक शहर बंद होगा और वहां से पूरे दुबई का शानदार नजारा देखा जा सकेगा। उसमें रहने वाले लोगों को साफ हवा मिलेगी।

सूरज की रोशनी का होगा इस्तेमाल

इस डाउनटाउन सर्किल प्रोजेक्ट (Downtown Circle Project) को बनाने का मकसद दुबई में अत्याधुनिक अर्बन सेंटर बनाना है। ये असल में जमीन के काफी पिलरों पर खड़े हुए 2 रिंग होंगे, जो हरित पट्टी यानी स्काईपार्क के जरिए आपस में जुड़े होंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट प्राकृतिक रोशनी से जगमगाएगा और वहां पर कई रिसर्च सेंटर भी बने होंगे। यह स्काई पार्क 3 मंजिला होगा और तीनों में ग्रीन इको सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।

Pic Social Media

रिंग में घरों के साथ ही होगा पब्लिक और कमर्शियल स्पेस

आर्किटेक्चरल कंपनी (Architectural Company) ने कहा कि यह एक सिंगुलर मेगा बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स होगा। इसका मकसद होगा एक हाइपर एफिशियंट अर्बन सेंटर बनाना, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान न हो। द नेशनल न्यूज के अनुसार, इस रिंग को छोटे यूनिट्स में विभाजित किया जाएगा। इस रिंग के अंदर घर, पब्लिक स्पेस, कमर्शियल स्पेस और कल्चरल स्पेस होंगे।

ये भी पढ़ेः अनंत-राधिका पर तोहफों की बारिश..किसी ने दिया प्राइवेट जेट..किसी ने गिफ्ट की लग्जरी याच

स्काईपार्क बनाने की भी योजना

आर्किटेक्चरल कंपनी की यहां स्काईपार्क (Skypark) बनाने की भी योजना है। इसके अंदर अलग तरह के नेचुरल सीन्स और क्लाइमेंट्स को रिक्रिएट करने का प्लान है। इससे यहां आने वाले लोगों को अलग एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस स्काइपार्क के अंदर कई तरह के प्लांट्स, सैंडी ड्यून्स, केन्यन्स, वॉटरफॉल्स, डिजिटल कैव्स आदि होंगे।

Pic Social Media

आधुनिक शहर में दिखेंगी कई अद्भुत चीजें

हवा में आधुनिक शहर बसाने का यह कॉन्सेप्ट पर्यावरण संरक्षण और यूजर को नया अनुभव देने के लिए होता है। शीशों से बना यह शहर अंदर से पूरी तरह बंद होगा। वहां पर जाकर लोग एक ही समय में घाटियां, रेतीले टीले, दलदल, झरने, डिजिटल गुफाएं, फलों से लदे पेड़ और विभिन्न प्रजातियों के फूल देख सकेंगे।

100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी टैक्सियां

Pic Social Media

बारिश के पानी को इकट्ठा करने और सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए इस इमारत में खास इंतजाम होंगे। वहां पर हवा को फिल्टर करने का भी इंतजाम होगा। हवा में झूलते इस शहर तक लोगों को पहुंचाने का भी खास इंतजाम होगा। इस पूरे शहर में एक किनारे से दूसरे किनारे तक आने-जाने के लिए पॉड टैक्सी चलेंगी। ये पॉड टैक्सी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। इसके साथ ही निचले लेवल पर रेल नेटवर्क का इस्तेमाल होगा।