नोएडा की महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर..‘ड्रग्स’ और मायाजाल

दिल्ली NCR
Spread the love

महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर वो भी ड्रग्स के धंधे में। सुनके एक बार तो यकीन कर पाना आपके लिए भी मुश्किल होगा। लेकिन ये सच है। नोएडा की फेस 3 पुलिस ने बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के कब्जे से 289 MDMA ड्रग्स की गोलियां बरामद की है। इसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

सौ. भास्कर

पुलकित कपूर,अभिषेक और पूजा बेहद शातिर किस्म के तस्कर हैं। जो दिल्ली एनसीआर में नौजवानों को रेव पार्टी के लिए ड्रग्स सप्लाई किया करते थे। इनके 3 साथी अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पूजा नोएडा की ही एक कम्पनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह एक हाईप्रोफाइल परिवार से ताल्लुक रखती है, लेकिन उसके बावजूद भी वह नशे के कारोबार में जुड़ी हुई थी। पूजा के पिता रेलवे में इंजीनियर हैं और मां एमबीबीएस है लेकिन उसके बावजूद भी पूजा अपने साथियों के साथ मिलकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रही थी। यह लोग कोरियर के जरिए बाहर से ड्रग्स मंगाया करते थे। इनके कब्जे से जो नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। वह नीदरलैंड का बना हुआ है। इनके कब्जे से कुछ पर्चियां भी बरामद हुई हैं। जिन पर अफगानिस्तान का एड्रेस था, यह लोग रेव पार्टियों में नशीला पदार्थ सप्लाई किया करते थे।