Greater Noida के पॉश इलाके में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री..डिटेल पढ़कर हैरान रह जाएंगे

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दिल्ली पुलिस ने बड़े स्तर पर ड्रग्स (Drugs) बना रहे एक कारोबार का पर्दाफाश किया है। पड़ोसियों को कुछ असामान्य महसूस हुआ था। उन्हें केवल सुबह जल्दी या देर रात में देखा गया था। दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ड्रग्‍स के एक बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है। यहां एस्टोनिया एस्टेट (Estonian Estate) में बड़े स्तर पर ड्रग्स का निर्माण किया जा रहा था। दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने छापा मारकर ड्रग्‍स बनाने की एक फैक्‍ट्री का पर्दाफाश किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः कहीं आपने ग्रेटर नोएडा में यहां प्लॉट तो नहीं खरीद लिया?

Pic Social Media

दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ड्रग्‍स के एक बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है। यहां एस्टोनिया एस्टेट में बड़े स्तर पर ड्रग्स का निर्माण किया जा रहा था। दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने छापा मारकर ड्रग्‍स बनाने की एक फैक्‍ट्री का पर्दाफाश किया है। साथ ही इस मामले में चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 6 महीने पहले तक ग्रेटर नोएडा के एस्टोनिया एस्टेट (Estonian Estate) में एक बगीचे के साथ 600 गज के विशाल घर में एक जिम हुआ करता था। बाद में मकान मालिक ने घर को 4 लोगों को किराए पर दे दिया। इनमें से 3 नाइजीरिया (Nigeria) से और एक केन्या (Kenya) से थे। घर 25 हजार रुपये के मासिक किराए पर दिया था। पड़ोसियों को कुछ असामान्य महसूस हुआ था। उन्हें केवल सुबह जल्दी या देर रात में देखा गया था, और उन्होंने कभी भी अन्य पड़ोसियों के साथ बातचीत नहीं की थी।

बीते मंगलवार को 4 व्यक्ति को कथित तौर पर अच्छी गुणवत्ता वाली एंफेटामाइन (Amfetamine) के निर्माण और आपूर्ति के लिए गिरफ्तार किया गया। डीसीपी अंकित कुमार (Ankit Kumar) ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रयोगशाला सामग्री के अलावा 445 ग्राम एंफेटामाइन और 20 किलोग्राम से अधिक कच्चा माल बरामद किया गया।

Pic Social Media

पड़ोसी को भी था शक

पुलिस को संदेह है कि आरोपी अपने सहयोगियों को ड्रग्स (Drugs) की आपूर्ति करते थे जो आगे उन्हें दिल्ली-एनसीआर में रेव पार्टियों या छात्रों के बीच प्रदान करते थे। इलाके में किराए पर रहने वाली 35 वर्षीय गुड़िया ने कहा कि मकान मालिक ने फ्लैट को एक जिम के लिए दे दिया था जो 6 महीने पहले घर के बाहर संचालित होता था। हमने उनसे कभी बात नहीं की और उन्हें केवल सुबह या देर रात के दौरान ही देखा।

जानिए कैसे बनाते थे ड्रग्स?

एक अधिकारी के मुताबिक आरोपी एक कमरे के अंदर हीटिंग मेंटल मशीन (Heating Mantle Machine) और अन्य प्रयोगशाला सामग्री जैसे जब्त किए गए उपकरणों का उपयोग करके दवाएं बनाते थे। हमने एक हरे रंग की पाइप जब्त कर ली है, जिसका इस्तेमाल आरोपी ड्रग्स बनाते समय धुएं की किसी भी संभावित गंध को छोड़ने के लिए करते थे। उन्होंने खिड़की की एक जाली में से एक छेद कर दिया था और काम पूरा होने के बाद उसे हटाने से पहले उसमें पाइप लगा देते थे।

अधिकारी ने आगे बताया कि घर के अंदर फर्नीचर (Furniture) और अन्य सामान बरकरार थे, जैसे कि उन्हें हाल ही में खरीदा गया हो, और अच्छी तरह से व्यवस्थित थे। ऐसा नहीं लग रहा था कि घर का इस्तेमाल ड्रग्स निर्माण स्थल के रूप में किया जा रहा था।