शुभकरन सिंह के घर पहुंचीं डॉ. बलजीत कौर..परिवार के साथ दुख साझा किया

पंजाब
Spread the love

Punjab News: कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बलजीत कौर (Baljeet Kaur) किसान संघर्ष के दौरान खनौरी बार्डर पर शहीद हुए नौजवान किसान शुभकरन सिंह (Shubhakaran Singh) के परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए आज उनके घर पहुँचीं।
ये भी पढ़ेः SC में पंजाब की मान सरकार वाली किसी याचिका पर सहमत दिखे CJI चंद्रचूड़..सरकार को क्या भरोसा दिया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
कैबिनेट मंत्री ने शहीद के परिवार के साथ हमदर्दी का प्रगटावा किया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के किसानों के साथ खड़ी है, जिनके रास्ते में पंजाब विरोधी ताकतें रूकावटें खड़ी कर रही हैं जिससे वह अपनी जायज माँगों मनवाने के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में न जा सकें।

उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने देश की आज़ादी, देश को अनाज पक्ष से आत्म-निर्भर बनाने पर देश की सरहदों की रक्षा के लिए योगदान डाला है परन्तु इसके बावजूद पंजाबियों को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पीड़ित परिवार को वित्तीय मदद के तौर पर एक करोड़ रुपए देने के साथ-साथ शुभकरन सिंह की बहन को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।