नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए डबल खुशखबरी। पहली तो ये है कि चंद दिनों में ही परथला फ्लाईओवर(Parthala Flyover) आम लोगों के लिए खुलने वाला है। जिससे जाम के झाम से आजादी मिलेगी। सूत्रों से दूसरी खबर ये है कि चारमूर्ति यानी किसान चौक(Char murti,Kisan Chowk) पर बनने वाले अंडरपास को भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट का इलाका पूरी तरह से जाम से मुक्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वाले 28 मई को घर से ना निकलें!
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से आने जाने वालों को इस अंडरपास के बनने से फायदा होगा। इस चौराहे की उपयोगिता बहुत है क्योंकि यहां से एक्सटेंशन, सूरजपुर, गाजियाबाद एनएच-24 और नोएडा की तरफ आया जाया जाता है। इसे किसान चौक (Kisan Chowk Noida Extension) भी कहते हैं। एक अनुमान के मुताबिक रोज यहां से 13000 वाहन गुजरते हैं।
ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 18 में 46 लाख में दुकान..कहां हैं आप ?
60 करोड़ खर्च होंगे
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने गौर चौक पर अंडरपास बनाने के प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। निर्माण में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि टेंडर फाइनल होने के बाद इसे बनने में दो साल का वक्त लगेगा।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों की संख्या बढ़ रही है। मेट्रो भले ही अभी नहीं पहुंची है, लेकिन क्षेत्र तक पहुंचने की सुविधाएं सुलभ हो रही हैं। नोएडा सेक्टर 52 में अंडरपास बनने के बाद ऑटो से नोएडा एक्सटेंशन पहुंचना आसान हो गया है। इसके साथ ही परथला चौक पर ओवर ब्रिज भी बन रहा है जिससे यहां जाम से निजात मिल सके।
टेंडर निकालने की कही बात
प्राधिकरण की तरफ से डिजाइन फाइनल कर टेंडर निकालने और काम शुरू कराने के निर्देश दिए। यह अंडरपास 60 मीटर के पैरलल बनेगा। गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहन इस अंडरपास से गुजरेंगे। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। काम शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग दो साल लगेंगे।