Vastu Tips For Wallet: ये तो आप भी जानते ही हैं कि वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में कई सारी चीजों के बारे में बताया गया है. ये चीजें आगे चलकर वास्तु दोष का कारण भी बन सकते हैं. वैसे आपने भी देखा होगा कि ज्यादातर पुरुष पैंट के पीछे की पॉकेट में पर्स रखते हैं. इस पर्स में पैसे तो होते हैं इसके आलावा भगवान की तस्वीर, आईडी कार्ड, भगवान जी की छोटी सी फोटो से लेकर और भी कई सारी महत्वपूर्ण चीजें रखी होती हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में इन चीजों को बिलकुल भी शुभ नहीं माना गया है.
वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में इस बात का उल्लेख किया गया है कि पैंट के पीछे वाली जेब में भूलकर भी पर्स को नहीं रखना चाहिए. इसे जरा भी शुभ और अच्छा नहीं बताया गया है. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी जी क्रोधित भी हो सकती हैं. वास्तु शास्त्र में पर्स रखने के कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. इनमें उलेख किया गया है कि पर्स को सही जगह रखने से लेकर उसके भीतर कौन-कौन सी चीजों को रखना चाहिए और कौन-कौन सी चीजों को नहीं. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण नियम तो यही है कि पर्स को भूलकर भी आप कभी पीछे वाली जेब में न रखें, क्योकि ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. व्यक्ति को धन की कमी का सामना भी करना पड़ सकता है. साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए पर्स को सदैव आगे की जेब में ही रखना शुभ माना गया है.
पर्स रखने के इन जरूरी नियमों को भी आपको ध्यान में अवश्य जरूर रखना है:
वास्तु एक्सपर्ट्स के मुताबिक पर्स में व्यक्ति के चाबियों का गुच्छा या फिर किसी भी तरह की चाबी भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. क्योकि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी जी क्रोधित हो सकती हैं. इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और आप लोगों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है.
वास्तु जानकारों की यदि मानें तो पॉकेट में पर्स रखते समय उसमें रखे जाने वाले आइटम्स का भी ख्याल रखना चाहिए. पर्स के भीतर किसी भी तरह के कागजात को युहीं नहीं भर लेना चाहिए क्योकि ऐसा करने से वास्तु दोष भी लग सकता है. इसके आलावा व्यक्ति का भाग्य भी ऐसा करने से सो जाता है.
कई सारे वास्तु जानकारों का ये मानना है कि पर्स में मेडिसिन्स रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. इसका असर व्यक्ति के जीवन में शुभ नहीं होता है. इसका असर वहीं के स्वास्थ्य के ऊपर भी पड़ता है और आय दिन घर में कोई न कोई समस्याएं भी आ सकती हैं.
इसके आलावा कहावत है कि पर्स में देवी देवताओं की फोटो या फिर अपने पूर्वजों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ सकती है और व्यक्ति को चारों ओर समस्याएं भी घेर सकती हैं.