Skin Tips: आजकल के बिजी लाइफस्टाइल और अन्हेल्थी खानपान साथ ही धूल और प्रदूषण के कारण फेस जल्दी ही खराब और डल होता जाता है। स्किन की देखभाल हम काम करने के कारण अच्छे से नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आपका भी फेस रूखा सूखा और बेजान हैं और चेहरे की रंगत कम होती जा रही है तो आप सोने से पहले इन आसान से कामों को कर अपने फेस को पहले जैसा बना सकते हैं।
क्लींजिंग
क्लींजिंग करना फेस के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके लिए पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से धोएं उसके बाद हल्के हाथों से क्लींजर लगाएं। इससे स्किन की गंदगी अच्छे से साफ हो जाती है। मेकअप करने के लिए हमेशा अपने फेस को क्लीन कर लेना चाहिए। वहीं, रात में सोने से पहले क्लींजिंग जरूर करना चाहिए।
pic: social media
टोनर
टोनर को आमतौर में तव्चा की हाइड्रेशन के लिए यूज किया जाता है। इसे लगाने के बाद स्किन पहले जैसी ड्राई नहीं रहती है। साथ ही बढ़ती उम्र में जो तव्चा से जुड़ी समस्याएं रहती थी, वो सब भी दूर हो जाएंगी।
pic: social media
सीरम
सीरम सर्दियों के मौसम में स्किन के लिए एक बेहद अहम मानी गई है। सीरम की कुछ बूंदों को लगाकर अपने फेस में इसे अच्छे से मालिश करें। ये दाग धब्बों और डार्क स्पोर्ट्स को दूर करता है, साथ ही तव्चा को भी चमकदार बनाता है।
यह भी पढ़ें: Skin Tips: स्किन के लिए खतरनाक है सर्दी और पॉल्यूशन, वक्त रहते करें ये सुधार
pic: social media
नाइट क्रीम
नाइट क्रीम तव्चा को भीतर से सुन्दर बना के रखने में एक अहम रोल निभाता है। इसकी वजह से तव्चा में साइन बनी रहती है। झुर्रियों से लेकर फाइन लाइंस को चाहे कम ही क्यों न करना हो। नाइट क्रीम काफी अच्छा रोल निभाती है।
pic: social media