Vastu Tips: वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में आज हम बात करेंगे कि घने पेड़ों को किस ओर लगाना चाहिए और किस ओर नहीं। वैसे तो घर में पेड़ पौधों का लगा होना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है क्योंकि न केवल ये ऑक्सीजन प्रोवाइड करते हैं बल्कि पूरे घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है। Vastu के अनुसार बात करें तो ऊंचे और लम्बे घने पेड़ों को पश्चिम या दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए और इन्हें घर की दीवारों से थोड़ा सा दूर ही लगाना चाहिए ताकि इन्हें सूरज की रोशनी पर्याप्त तरीके से मिल सके।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
वहीं वास्तु ( Vastu) के अनुसार पॉजिटिव एनर्जी पूर्व और पश्चिम, उत्तर से दक्षिण या पूर्वोत्तर से दक्षिण – पश्चिम के नैऋत्य कोण की ओर बहती है, इसलिए उत्तर और पूर्व में कम घने और छोटे पौधे लगाना चाहिए जिससे घर में पॉजिटिव ऊर्जा आती रहे। घर के पूर्व दिशा में फूलों के पौधे, घास और मौसमी पौधे लगाने से घर के लोगों को हेल्थ से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं होती है। पान, हल्दी, चंदन आदि सारे कुछ पौधों को पश्चिम उत्तर के कोने में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपस में प्रेम बढ़ता है।
pic: social media
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन भगवान के आगे कभी ना जलाएं दीपक..हो जाते हैं नाराज
इन पौधों को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए घर में
Vastu Shastra के मुताबिक कैक्टस, नींबू आदि काटेदार पौधों को घर के केस के भीतर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसे पौधों को घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए जिनसे दूध निकलता हो, क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। इन पौधों को आप घर के बाहर लगा सकते हैं क्योंकि vastu के अनुसार ये उल्लू, मधुमक्खी और सांप आदि को आमंत्रित करते हैं।