नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Vastu Tips: सनातन धर्म में कई तरह के त्योहारों को सेलिब्रेट किया जाता है। जैसे कि होली, दिवाली, नवरात्रि, भाईदूज आदि। इन त्योहारों के दौरान देवी देवताओं के आगमन के लिए व्यक्ति हर एक संभव प्रयास करने की नाकाम कोशिशें करता है। जैसे कि घर की साफ सफाई से लेकर, घर के हर एक पार्ट में सही तरह से डेकोरेशन आदि। ऐसे में इन सब में कोई कमी न रह जाए तो व्यक्ति अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है।
हिंदू धर्म में हर एक त्योहार मान्यता के अनुसार उल्लास और परिवार के साथ अच्छे समय व्यतीत करने के आगमन को लेकर आता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार त्योहार के सकारात्मक ऊर्जा के साथ नकारात्मक ऊर्जा के बारे में डिटेल में बताया गया है।
यह भी पढ़ें: दिवाली और छठ पूजा में करें ऐसे सजावट, घर की खुशियों में होगी बढ़ोतरी
जानिए इनके बारे में
ऐसे वस्त्रों का न करें चयन
भारतीय संस्कृति के मुताबिक यदि आप कटे फटे तरह के कपड़े पहनते हैं तो इससे नकारात्मकता फैलती है। इसलिए त्योहार के समय हमेशा ऐसे ही कपड़ों का चयन करें , जो बहुत डिसेंट और और सिंपल हों।
साफ सफाई का रखें ध्यान
त्योहार के समय आप ये प्रयास करें कि घर में सभी टूटी फूटी चीजों को दूर रखें, क्योंकि ये शुभ नहीं माने जाते हैं। वहीं भूलकर भी टूटी मूर्ति को घर के भीतर न रखें।
भूलकर भी न करें किसी का अपमान
त्योहार के समय इस बात का जरूर याद रहे कि अपने से बड़ों के या गरीब का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वहीं किसी को भी गलत वचन न बोलें। और यदि आपसे कोई कुछ बोलता भी है तो उसे अनदेखा या अनसुना कर दें।