Career In Interior Designing: आज के समय में हर कोई चाहता है कि चाहे उनका घर हो या फिर ऑफिस वो सुंदर के साथ-साथ अट्रेक्टिव (Attractive) भी दिखे। इसके लिए आपको बहुत सोचना पड़ता है कि कौन सी चीज कहां अच्छी लगेगी या फिर घर और ऑफिस की सजावट कैसे की जाए। ऐसे में लोग किसी प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर (Professional Interior Designer) को कांटेक्ट करते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing) खाली इनडोर स्पेस को कलात्मक, रचनात्मक और टेक्नीक के माध्यम से आकर्षक बनाने की कला सिखाता है। इस कोर्स के साथ इंटीरियर, टेक्सटाइल और फर्नीचर डिजाइन के साथ-साथ आर्किटेक्चरल टेक्नोलॉजी, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट आदि में करियर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Career In Travelling: पैसा कमाने के साथ देश-विदेश घूमने के लिए करें ये कोर्स
Career In Interior Designing: वर्तमान में ज्यादातर लोग अभी छोटे शहरों और गांवों से बड़े शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। बड़े शहरों में आबादी बढ़ने के कारण लोगों को रहने के लिए जगह कम पड़ने लगी है। कम जगह में ज्यादा से ज्यादा लोगों घर देने के लिए अभी फ्लैट कल्टर काफी तेजी से बढ़ गया है। जिसके वजह से लोग कम जगह घर के अंतर सारी व्यवस्थाएं कैसे सेट हो इसके लिए इंटीरियर डिजाइनर हायर करते हैं। आज-कल मार्केट में इंटीरियर डिजाइनर की मांग काफी ज्यादा है।
Career In Interior Designing: इंटीरियर डेकोरेशन के अंतर्गत किसी भी घर, ऑफिस, संस्थान, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि में सुव्यवस्थित रूप से रंगों का इस्तेमाल और फर्नीचर आदि के द्वारा उसे खूबसूरत लुक देना होता है। आज इंटीरियर डिजाइनर सिर्फ घरों को सजाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स आदि को डेकोरेशन का काम होता है। इस क्षेत्र में अगर आप करियर बनाना चाहते हैं तो आपके अंदर क्रिएटिविटी होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आपको टेक्नोलॉजी की भी अच्छी समझ जरूरी है।
ये होनी चाहिए योग्यता
Career In Interior Designing: इंटीरियर डिजाइनर कोर्स करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। 12वीं में कम से कम 40 से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए है। यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं। यह कोर्स डिग्री और डिप्लोमा दोनों कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष तथा डिग्री कोर्सेस की अवधि 4 वर्ष की होती है।
जानें कोर्स फीस
Career In Interior Designing: इंटीरियर डेकोरेशन कोर्स डिग्री और डिप्लोमा दोनों स्तर पर होते है, दोनों का कोर्स फीस अलग-अलग है। इंटीरियर डेकोरेशन कोर्स करने के लिए 30,000 रुपए से 2 लाख फीस लग सकता है।
ये भी पढ़ेः LIC की कमाल की स्कीम..हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन!
जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
Career In Interior Designing: इंटीरियर डिजाइनर करने के बाद आप लाखों में सैलरी कमा सकते हैं वहीं आप किसी बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे हैं तो 20,000 रुपये प्रतिमाह तक आसानी सैलरी मिल जाती है जैसे-जैसे एक्सपीरियंस होते जाता है वैसे-वैसे सैलरी बढ़ती जाती है।
जानें कहां से कर सकते हैं यह कोर्स
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन, दिल्ली
- मीरा बाई पॉलिटेक्निक, दिल्ली
- एपीजे इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइन, दिल्ली
- पर्ल एकेडमी, दिल्ली
- स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, सीईपीटी विश्वविद्यालय, गुजरात
- नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
- एमवीपी समाज कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड सेंटर फॉर डिजाइन, नासिक
- जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई