DMRC Discount

DMRC Discount: आधी कीमत में मेट्रो टिकट.. जानिए डिस्काउंट पाने का बेहतरीन तरीका

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

DMRC Discount: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब मेट्रो टिकट आधे दाम में मिल सकता है।

DMRC Discount: दिल्ली मेट्रो में सफर (Journey) करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब मेट्रो टिकट (Metro Tickets) आधे दाम में मिल सकता है। यानी 50 रुपये का टिकट (Ticket) सिर्फ 25 रुपये में। यह सुविधा दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और उबर के बीच साझेदारी के तहत शुरू की गई है। इस नई पहल के तहत यात्री Uber ऐप के माध्यम से मेट्रो का QR कोड टिकट बुक (Book Tickets) कर सकते हैं और 50% तक की भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि यह ऑफर उबर (Uber) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की साझेदारी के तहत शुरू किया गया है। इस सुविधा के तहत एक बार में अधिकतम 8 टिकट तक बुक किए जा सकते हैं, जिससे परिवार या दोस्तों के साथ सफर और भी किफायती हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ख़ास पहल, प्लेटफार्म पर खड़े यात्री को कम भीड़ वाली कोच का पता चल जाएगा

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Uber ऐप इंस्टॉल करें या पहले से मौजूद ऐप को अपडेट करें।
  • ऐप खोलकर लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं।
  • ऐप में ‘Delhi Metro’ या ‘Public Transport’ का विकल्प चुनें।
  • अपनी यात्रा की शुरुआत और गंतव्य स्टेशन चुनें। साथ ही टिकट की संख्या (1 से 8 तक) दर्ज करें।
  • भुगतान UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या Uber वॉलेट से करें। छूट अपने आप लागू हो जाएगी और टिकट आधे दाम पर मिल जाएगा।
  • भुगतान के बाद आपको एक QR कोड मिलेगा, जिसे फोन में सेव कर लें।
  • मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर एंट्री और एग्जिट गेट पर इस QR कोड को स्कैन करें और यात्रा का आनंद लें।
Pic Social Media

ध्यान रखने योग्य बातें

  • यह 50% की छूट सीमित समय के लिए है, इसलिए जल्द से जल्द इसका लाभ उठाएं।
  • नियमित यात्रियों के लिए DMRC स्मार्ट कार्ड पर भी 10% की छूट मिलती है, और पीक आवर्स के बाद यह छूट 20% तक हो सकती है।
  • यह ऑफर सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध है, चाहे वे छात्र हों, पेशेवर हों या वरिष्ठ नागरिक।

ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली- जयपुर मार्ग पर वोल्वो बसों का संचालन हुआ फिर से शुरू

जानिए क्यों खास है यह ऑफर?

यह सुविधा यात्रियों (Passengers) को पैसे की बचत के साथ-साथ टिकट बुकिंग की सुविधा भी देती है। अब स्टेशन पर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं। कुछ ही क्लिक में Uber ऐप के जरिए टिकट बुक किया जा सकता है, जिससे सफर और भी आरामदायक और किफायती बन जाता है।