Noida में DM ने एक बार फिर बदल दी स्कूलों की टाइमिंग..ये है डिटेल

Trending उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में जिला प्रशासन ने शीतलहर को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों (Schools) की टाइमिंग में बदलाव किया है। गुरुवार 18 जनवरी से खुलने वाले नर्सरी से लेकर 8वें तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे। गौतमबुद्ध नगर डीएम (DM) की ओर से इस सिलसिले में आदेश (Order) जारी किया गया हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida में यूपी का पहला स्मार्ट सरकारी स्कूल, लुक देखकर होंगे हैरान

Pic Social Media

बढ़ती ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी (District Magistrate) ने सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक बच्चों की 16 जनवरी तक छुट्टी करने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में 18 जनवरी 2024 से डीएम के अगले आदेश तक गौतमबुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी बोर्ड के स्कूलों की टाइमिंग (School Timings) में बदलाव किया गया है। जनपद में कल यानी गुरुवार से कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों को सुबह 10 बजे से स्कूल जाना होगा।

ठंड को देखते हुए लिए निर्णय

यूपी समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 18 जनवरी यानी गुरुवार से सुबह 10 बजे से संचालित होंगे। इसके आदेश डीएम मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) ने दिए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड (Severe Cold) के कारण गौतमबुद्ध नगर में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से करने के आदेश गौतमबुद्ध नगर डीएम (DM) ने दिया है। यह आदेश सभी बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा। प्रशासन के अगले आदेश तक कक्षा नर्सरी से 8वीं तक का संचालन 10 बजे से होगा।

विद्यालयों का संचालन 10 बजे से होगा

गौतमबुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार (Rahul Panwar) की ओर से जारी आदेश में डीएम के निर्देश का हवाला दिया गया है। जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी को देखते हुए समय का बदलाव किया गया है। जिले में संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन 10 बजे से होगा। आदेश में यह भी कहा गया है, इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए।