Noida में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर मायूस कर देने वाली ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर मायूस कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-150 में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) नहीं बनाया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने नोएडा में स्टेडियम बनाने की मंजूरी दी थी, लेकिन नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की आपत्ति के बाद यह योजना कैंसिल हो गई। प्राधिकरण का तर्क है कि स्पोर्ट्स सिटी (Sports City) के इस हिस्से में ब्रोशर की शर्त हटकर निर्माण की मंजूरी नहीं दी जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा आ रहे हैं CM योगी..डॉ. महेश शर्मा के लिए मांगेंगे वोट

Pic Social Media

सेक्टर-150 में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मंजूरी मिली थी। यह मंजूरी प्लॉट संख्या-एससी-2, सेक्टर-150 के लिए दी गई। जहां स्टेडियम बनाने की मंजूरी दी गई, वह लोटस ग्रीन्स बिल्डर की है। यहां स्टेडियम 137.6 मीटर में बनना प्रस्तावित था। यह स्टेडियम स्पोर्ट्स सिटी परियोजना का ही एक हिस्सा है। बिल्डर की तरफ से दावा किया गया था कि खेल को ध्यान में रखकर बनाई जा रही इस टाउनशिप में टाटा, गोदरेज, हीरो ग्रुप, प्रेस्टीज जैसे नामी उद्योग घरानों को शामिल किया गया है।

बिल्डर ने यह कहा था कि काम शुरू होने के तीन साल के अंदर स्टेडियम बन जाएगा। दावा किया गया था कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच के अलावा आईपीएल के मैच भी होगें। यहां पर 30 से 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहीत भी कर ली गई है। और अब इस परियोजना में अड़ंगा आ गया है।

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार जिस जमीन पर यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (UP Cricket Association) ने मंजूरी दी है, वहां पर स्टेडियम नहीं बनाया जा सकता है। यहां पर सिर्फ गोल्फ कोर्स, स्वीमिंग पुल, टेनिस कोर्ट आदि विकसित हो सकते हैं। ब्रोशर की शर्तों को खत्म कर निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती है। लोटस ग्रीन्स बिल्डर के निदेशक निर्मल सिंह का कहना है कि उनकी परियोजना में स्टेडियम बनने की योजना रद्द हो गई है।

ये भी पढ़ेंः Delhi: रूसी दूतावास में ‘मास्लेनित्सा’ उत्सव की धूम

Pic Social Media

गाजियाबाद में हुई स्टेडियम बनने की शुरुआत

नोएडा में स्टेडियम की शुरुआत में गाजियाबाद (Ghaziabad) से पीछे हो गया है। गाजियाबाद में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए शिलान्यास हो गया। इससे साफ है कि नोएडा से पहले गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच होने लगेंगे।

बिल्डर को 14 में जमीन आवंटित हुई

प्राधिकरण के रिकॉर्ड के मुताबिक स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के तहत लोटस ग्रीन्स बिल्डर को 7 जुलाई को 13 लाख 30 हजार वर्ग मीटर यानि 328 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। यह प्लॉट संख्या-एससी-02, सेक्टर-150 है। इस प्लॉट पर निर्माण के लिए बिल्डर की ओर से पहला ले आउट प्लान अप्रैल 15 और दूसरा जनवरी को मंजूर कराया गया था।

लेआउट प्लान में नहीं था शामिल

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (UP Cricket Association) ने जहां स्टेडियम बनाने की मंजूरी दी थी, उस जमीन पर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्वीकृत लेआउट पलान में स्टेडियम शामिल नहीं था। बिल्डर की तरफ, जो प्लान दिया गया था, उसमें स्टेडियम नहीं दर्शाया गया था।
क्रिकेट एसोसिएशन ने प्राधिकरण से मंजूरी नहीं ली। सेक्टर-150 में स्टेडियम बनाने की मंजूरी देने से पहले यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने नोएडा प्राधिकरण से कोई जानकारी नहीं ली। नोएडा की संपत्ति लीज रेंट है। ऐसे में बिना प्राधिकरण की मंजूरी मिले यहां स्टेडियम नहीं बन सकता है।

सेक्टर-152 में स्टेडियम बनना प्रस्तावित

प्राधिकरण के ब्रोशर के अंतर्गत सेक्टर-152 में स्टेडियम बनाया जाना प्रस्तावित है। यह प्लॉट एटीएस बिल्डर के पास है। यहां स्टेडियम बनने में अभी काफी समस्या है। यहां 35 प्रतिशत जमीन ही उपलब्ध है, बाकी 65 प्रतिशत किसानों के कब्जे में है। इससे यहां स्टेडियम बनने में काफी समय लगेगा।