सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ (Busted) किया है जो फर्जी डॉक्टर (Fake Doctor) बनकर लोगों का ऑपरेशन करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के लिए काम करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान डॉक्टर नीरज अग्रवाल (Neeraj Aggarwal), उनकी पत्नी पूजा (Pooja) और सर्जन डॉक्टर जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh) के रूप में की है। पुलिस की जांच में पता चला है कि ये लोग ग्रेटर कैलाश इलाके में अग्रवाल मेडिकल सेंटर (Agarwal Medical Center) के नाम से एक नर्सिंग होम चला रहे थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ CM केजरीवाल ने खोला मोर्चा
ये भी पढ़ेः Delhi का DTC कंडक्टर..15 दिन की छुट्टी का खामियाजा 31 साल भुगता
ऑपरेशन के बाद एक मरीज की हुई थी मौत
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने साल 2022 में गाल ब्लैडर के इलाज (Treatment) के लिए एक मरीज एडमिट हुआ था। जिसका नाम असगर अली था। शुरुआत में मरीज को कहा गया था कि ये सर्जरी (surgeries) सर्जन डॉक्टर जसप्रीत करेंगे। लेकिन ऑपरेशन से ठीक पहले डॉक्टर नीरज की पत्नी पूजा और पेशे से टेक्नीशियन महेंद्र (Mahendra) नाम के शख्स ने सर्जरी को अंजाम दिया था। इस वजह से ही बाद में मरीज असगर अली की मौत हो गई थी।
मेडिकल काउंसिल भी कर रही थी जांच
बता दें कि असगर अली (Asgar Ali) की मौत के बाद इस मामले की जांच मेडिकल काउंसिल (Medical Council) कर रही थी। असगर अली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर नीरज, उनकी पत्नी पुजा, सर्जन डॉक्टर जसप्रीत सिंह और एक्स लैब तकनीशियन महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
फर्जी कागजात तैयार करने का भी आरोप
पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस मामले में सर्जन डॉक्टर जसप्रीत सिंह ने भी फर्जी कागजात (Fake Documents) तैयार कराए थे। और साठगांठ के तहत ऑपरेशन (Operation) फर्जी डॉक्टर पूजा और एक्स लैब टेक्नीशियन महेंद्र ने ऑपरेशन कर दिया था। सर्जरी के दिन पेशेंट के परिवार को बताया गया था कि पूजा और एक्स लैब टेक्नीशियन भी डॉक्टर है। पुलिस को शक है कि इस नर्सिंग होम में इसी तरह ये लोग फर्जी सर्जन बनकर कई पेशेंट का आपरेशन कर चुके है।
साल 2016 से मिल रही थी शिकायत
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इन डॉक्टर की साल 2016 से अब तक इस तरह की 6 शिकायतें मेडिकल काउंसिल (Medical Council) को मिल चुकी है। पुलिस को क्लीनिक से 414 ब्लैंक प्रिस्क्रिप्शन भी मिली है। जिन पर पहले से ही किसी डॉक्टर के दस्तखत हैं। इतना ही नही पुलिस ने नर्सिंग होम से कई एक्सपायर्ड सर्जिकल ब्लेड, बैन दवाइयां, 54 एटीएम कार्ड और दूसरे दस्तावेज बरामद किए हैं।