Delhi

Delhi से डायरेक्ट मथुरा..नया highway आज से शुरू

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi से मथुरा जाना हुआ आसान, शुरू हुआ यह हाईवे

Delhi News: राजधानी दिल्ली से मथुरा (Mathura) जाना अब और भी आसान हो गया है। अगर आप भी दिल्ली से मथुरा जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि मथुरा रोड होकर फरीदाबाद, पलवल और सोहना जाने वाले लोगों को आज से ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना नहीं करना पड़ेगा। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फरीदाबाद बॉर्डर (Faridabad Border) से एक नया हाईवे बना दिया है जो आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। 24 किमी. का यह हाईवे मीठापुर से शुरू हो रहा है जो सोहना में दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे को लिंक करता है। इस हाईवे से कहां के लोगों को सबसे ज्‍यादा फायदा होगा? आइए जानते हैं…
ये भी पढे़ंः DND-KMP Expressway: इस एक्सप्रेसवे पर सफ़र 3 गुना महंगा

Pic Social Media

एनएचएआई (NHAI) भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को कनेक्‍ट करने के लिए हाईवे बना रहा है, जो फरीदबाद सेक्‍टर 65 होते हुए जा रहा है। यह 5.5 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। हाईवे डीएनडी से शुरू होकर दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) सोहना तक जाएगा, मंगलवार को मीठापुर से साहूपुरा तक हाईवे खोल दिया गया। फरीदाबाद के सेक्टर-65 साहूपुरा से सोहना तक 26 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही खोला गया है। इस तरह मीठापुर बार्डर होते हुए फरीदाबाद, पलवल और सोहना की ओर आसानी से जाया जा सकेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन लोगों को होगा फायदा

इस हाईवे के शुरू हो जाने से सबसे ज्‍यादा फायदा दक्षिणी दिल्‍ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और गाजियाबाद के लोगों को होगा। साथ ही मेरठ, हरिद्वार, हापुड़, बिजनौर, राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर और दूसरे शहरों के लिए आना जाना भी आसान हो जाएगा। नया हाईवे बनने के बाद दिल्ली-आगरा हाईवे पर वाहनों का ट्रैफिक कम होगा। इस तरह उस हाईवे पर चलने वालों को भी राहत होगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida से गुरुग्राम..घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा

जानिए कैसे पहुंचे यहां तक

वाहन चालक अपोलो अस्‍पताल के बाद मथुरा रोड की जगह पर बाएं जसौला होकर मीठापुर पहुंचेंगे और यहां से सीधे सिक्स लेन के हाईवे से बिना रुके सीधा सोहना दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे आ- जा सकेंगे। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की ओर आने वाले वाहन चालक कालिंदी कुंज होते ही सीधा मीठापुर पहुंचकर हाईवे पर चढ़ जाएंगे।