दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को कहा अलविदा, संन्यास के बाद इस स्टार के गले लगते ही भर आई आंखें

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Dinesh Karthik IPL Retirement: भारतीय क्रिकेट में 2004 से अपना योगदान दे रहे है विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला किया है। कार्तिक ने अपना आखिरी मैच राजस्थान के खिलाफ आईपीएल के प्लेऑफ (IPL Playoffs) में खेला और 13 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ेः MI के शर्मनाक प्रदर्शन पर हार्दिक के साथ खड़े हुए भज्जी, इन खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने महेंद्र सिंह धोनी से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में डेब्यू किया था। दिनेश कार्तिक ने नवंबर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने वनडे 5 सितंबर 2004 को आगाज किया था। वहीं टी20 डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में किया था। जब आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान ने बेंगलुरु को हराया तो उनकी आंखें नम थीं।

राजस्थान रॉयल्स के हाथो आरसीबी को मिली करारी हार के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का वो नजारा सबको भावुक कर गया। जिसमें वे विराट कोहली से भावुक अंदाज में गले मिले। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संकेत दिया कि यह उनका आखिरी IPL सीजन था। नरेंद्र मोदी मैदान में एलिमिनेटर मैच में हार मिलने के बाद दिनेश कार्तिक के लिए लिए लाइव टीवी पर उनके संन्यास का ऐलान किया गया।

Pic Social Media

कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर (IPL Career) का अंत 257 मैचों में 4,842 रन के साथ हुआ, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं। अपने शानदार आईपीएल करियर में 17 साल खेले और कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी भी की, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए 2013 में खिताब भी जीता। बता दें कि उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए डेब्यू किया था। वह 6 टीमों के लिए खेले। 2022 के आईपीएल में कार्तिक ने 180 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वह उस साल टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने भारत की ओर से 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 1025 रन बनाए जबकि वनडे में 1752 रन जुटाए। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 686 रन दर्ज हैं। कार्तिक ओवरऑल 401 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 7407 रन दर्ज हैं।