न्यूज नेशन(News Nation) डिजिटल में बतौर बिजनेस न्यूज इंचार्ज अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे पत्रकार धीरेंद्र कुमार ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। धीरेंद्र ने अपनी नई पारी ओरिगो कमोडिटीज(Origo Commodities) के साथ की है। धीरेंद्र कंपनी के लिए बतौर मैनेजर मीडिया रिलेशन(Media Relation) का काम देखेंगे।
2006 में ‘अमर उजाला’ से बतौर सब एडिटर अपने करियर की शुरुआत करने वाले धीरेंद्र ने 2008 में ज़ी मीडिया ग्रुप के चैनल ‘जी बिजनेस’(Zee Business) में एंट्री ली। करीब 6 साल तक ज़ी बिजनेस में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने के बाद धीरेंद्र ने एक बार फिर ‘अमर उजाला’ का दामन थाम लिया। इस बार उन्होंने यहां पर सीनियर सब एडिटर के पद पर जॉइन किया। हालांकि ‘अमर उजाला’ के साथ धीरेंद्र कुमार का ये सफर करीब एक साल ही चला और साल 2015 में उन्होंने”Comoditiescontrol.com” वेबसाइट में विशेष संवाददाता(Special correspondent) के तौर पर नई पारी शुरू कर दी। यहां करीब एक साल काम करने के बाद धीरेंद्र फिर ‘जी बिजनेस’ से जुड़ गए। नई पारी में धीरेंद्र को सीनियर प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद धीरेंद्र ने न्यूज नेशन का दामन थाम लिया।
धीरेंद्र ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। धीरेंद्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक भी हैं।
खबरी मीडिया की तरफ से धीरेंद्र कुमार को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ : Dhirendra Kumar, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,