भगवान भोलेनाथ की आराधना व पूजन अर्चन श्रावण मास शिव के प्रिय श्रवण नक्षत्र से शुरू हो गया है। श्रावण मास के पहले सोमवार को ही सुपरेटक ईकोविलेज-1 के शिवालय में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
सुबह से जल और दूध से अभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाने के साथ विधि-विधान से पूजा-पाठ की गई। वहीं शाम को मंदिर में महाआरती की गई। जिसमें भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। सभी ने भोलेनाथ से सुपरटेक ईकोविलेज-1 में सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा।
सुबह से ही पावन शिव मंदिर में बम बम भोले के जयकारे पूरे मंदिर में गूंजने लगे। कोई अभिषेक कर रहा था, तो कोई पूजा अर्चना कर रहा था, तो कोई शिव आराधना में लीन था।
मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जो सुबह से शुरू हुआ वो शाम तक जारी है।
शिव मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किए गए । में साज-सज्जा व फूलमंडली भी सजाई गई है। मंदिर में पंचामृत और दुग्धाभिषेक व रुद्राभिषेक किये गए।। भगवान शिव को बिल्वपत्र, आक, धतूरा, भांग और प्रसाद चढ़ाया गया। आज विशेष तौर पर महिलाओं द्वारा व्रत व उपवास रखने के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए।