ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आवाज बनकर उभर रही संस्था, NEFOWA लगातार यहां के निवासियों के हक में आवाज बुलंद कर रही है। चाहे मामला फ्लैट खरीदारों के पजेशन का हो या फिर बुनियादी सुविधाएं..नेफोवा के कार्यकर्ता..संगठित होकर संबंधित अधिकारियों तक रेजिडेंट्स की समस्याएं पहुंचा रहे हैं।
इसी सिलसिले में रविवार 7 अप्रैल को नेफोवा कार्यालय पर स्थानीय निवासियों की बैठक हुई। जिसमें रजिस्ट्री, मेट्रो, सफाई, नाली, स्ट्रीट लाइट समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही समाधान के लिए उपलब्ध संसाधन के साथ आगे बढ़ें का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बढ़ती स्कूल फीस और गिरते शिक्षा स्तर पर भी विभिन्न अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सदस्यों से आह्वान किया कि वो आज पास की सड़क, बिजली, नाली, स्ट्रीट लाइट हॉर्टिकल्चर, इत्यादि समस्याओं की तस्वीर लेकर नियमित रूप से प्राधिकरण अधिकारियों को प्रेषित करें। जिम्मेदार अधिकारियों से भी नियमित मिलने का निर्णय लिया गया। बढ़ते यातायात की समस्या को लेकर भी जल्द यातायात प्रभारी से मिलकर समाधान पर चर्चा की जायेगी।
स्कूल फीस सहित अभिभावकों द्वारा उठाए गए अन्य मुद्दे जैसे यूनिफॉर्म, किताब, स्कूल में बच्चों की सुरक्षा इत्यादि विषयों पर जिला शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर समाधान पर बात करने का निर्णय हुआ।
मीटिंग में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनकी बढ़ती आक्रामकता पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके समाधान हेतु संभावनाएं तलाशने के लिए एक कमिटी बनने का निर्णय लिया गया।
रजिस्ट्री और पजेशन के मुद्दे पर हालिया समाचारों और प्राधिकरण के रवैये के बाद, हर सोसायटी में जाकर नेफोवा टीम घर खरीददारों को जागरूक करने के साथ उन्हें बल प्रदान करने की कोशिश करेगी। साथ ही संगठित होकर इस जटिल मुद्दे को सुलझाने में और भी उपलब्ध रास्ते तलाश कर सुलझाने की कोशिश करेगी।
मीटिंग में सौरभ शुक्ला, जोगिंदर सिंह, चंदन सिन्हा, रोहित मिश्रा, अमित सिंह, आए सी भट्ट, सी वी सिंह, पवन चौधरी, नीरज श्रीवास्तव,डी के सिन्हा,अनुराग सिंह सहित कई गणमान्य निवासी अजनारा होम्स, इको विलेज 1/2/3, निराला एस्टेट इत्यादि सोसायटियों से उपस्थित रहे।